मुख्यमंत्री शिवराज का दिखा आक्रामक तेवर, खुले मंच से कही ये बड़ी बात, बोले- कोई भी नहीं दे किसी को एक पैसे की रिश्वत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर आक्रामक रवैया देखने को मिला है। वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुंडे और बदमाशों को कई बार जमीन में गाड़ने की चेतावनी दे चुके हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम जिले के बाबई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माखन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडे बदमाशों को कड़ी चेतावनी दे दी और कहा कि प्रदेश में जितने भी गुंडे बदमाश बेटियों की तरफ अगर गलत निगाह से देखेगा तो फिर प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है जमींदोज कर दिया जाएगा।

google news

बता दें कि इस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आक्रमक रवैया देखने को मिल रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम जिले के बाबई में माखन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुंडे बदमाश को खुली चेतावनी दी।

किसी को भी एक रुपये की नहीं दे रिश्वत-सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर प्रदेश की बेटियों और महिलाओं की तरफ किसी ने गलत नजर से देखा तो उन्हें बुलडोजर से जमीन दोष कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि हम तय करें कि कोई भी एक पैसे की रिश्वत किसी को नहीं देगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में अगर कोई भी रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस बात को हमें ही तय करना होगा कि अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसे एक पैसे की रिश्वत ना दें। अगर ऐसा करेंगे तो प्रदेश से रिश्वतखोर और रिश्वतखोरी खत्म हो जाएगी। अभी तक देखा है कि मध्य प्रदेश में कई रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं और कई अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसी बीच प्रदेश की जनता को ही तय करना होगा कि अगर कोई रिश्वत मांगता है तो उसे एक पैसे की रिश्वत ना दें।

google news

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बुलडोजर चल रहा है आप लोग रोज देख रहे हैं केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं है जेल गए जमानत पर वापस आ गए लेकिन अगर प्रदेश में किसी भी गुंडे बदमा बुलडोजर से जमीन दोष कर दिया जाएगा