किसानों के लिए मुख्यमंत्री का अलग अंदाज, मंच नहीं तो कार पर चढ़े शिवराज सिंह, अधिकारियों को दी ये चेतावनी

मध्य प्रदेश में बीते दिनों ओलावृष्टि और बारिश ने काफी तबाही मचाई थी। ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गेहूं और चने की फसल खराब हो गई थी। वहीं भारी नुकसान को देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। इसी बीच सीएम शिवराज का एक अनोखा अंदाज निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में देखने को मिला है।

google news

कार की छत पर चढ़कर सीएम ने किया संबोधित

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को निवाड़ी जिले में ओलावृष्टि से हुए ​फसलों के नुकसान का जायजा लेने पृथ्वीपुर पहुंचें। इस दौरान सीएम शिवराज का अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहां जब किसानों को संबोधित कर रहे थे तो ज्यादा किसान होने की वजह से उनकी आवाज दूर तक नहीं जा रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज कार की छत पर खड़े हो गए और जनता को संबोधित करते नजर आए। वैसे तो सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में अपनी एक अलग छवि बना चुके हैं। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ ज्यादा होने की वजह से मुख्यमंत्री की आवाज अन्नदाताओं तक नहीं पहुंच पा रही थी इसी बीच सीएम शिवराज कार की छत पर चढ़कर संबोधित करने लगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सीएम शिवराज फसलों का सर्वे करने पहुंचे थे लेकिन वहां पर स्टेज नहीं लगे होने की वजह से सीएम शिवराज कार पर चढ़ गए और जनता को संबोधित करने लगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान सीएम शिवराज किसानों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि निवाड़ी जिले में जिन किसानों की फसलों को अभी तक नुकसान हुआ है उनको 50 हजार मुआवजा राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं जिन किसानों की फसलों को 50% से ज्यादा का नुकसान हुआ है उन किसानों को 30 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा राशि दी जाएगी।

अधिकारियों को सीएम की चेतावनी

google news

वहीं सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सर्वे में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को काम इमानदारी से करना होगा अगर गड़बड़ी पाई गई तो मामा शिवराज से बुरा कोई नहीं होगा। वहीं कमिश्नर कलेक्टर को चेतावनी देते हुए भी कहा कि किसानों पर संकट की घड़ी है इसलिए हर समय उनका साथ दे और ईमानदारी से काम करें।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीते दिनों हुई ओलावृष्टि में निवाड़ी जिला भी शामिल था यहां भी किसानों को ओलावृष्टि की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा था। किसानों की कई दिनों की मेहनत 2 दिन की ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई थी इसी का जायजा लेने सीएम शिवराज सिंह आए और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की बात कही है।