मध्यप्रदेश के बिजली उपभोगताओं की बल्ले बल्ले, 2 दिनों तक 16 जिलों को बिलों में मिलेगी बंपर छूट, जानिए कैसे

मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि 16 जिलों में बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा एवं बिलों में भी छूट प्रदान की जाएगी। बिजली कंपनी निर्देश देते हुए कहा कि कंपनी के क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे।

google news

24-25 सितंबर के दिन खुलेंगे बिल भुगतान केंद्र

बिजली कंपनी ने सभी क्षेत्र के महाप्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अवकाश के दिन भी बिजली वितरण केंद्र बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी है। अधिकतर क्षेत्र के 24 व 25 सितंबर को बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले और बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान पर छूट देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि एमपी बिजली बिल भुगतान केंद्र सामान्य दिनों की तरह ही कार्य किए जाएंगे।

इन माध्यमों से बिल का कर सकते हैं भुगतान

राजधानी भोपाल के अंतर्गत 4 नगर संभावित पूर्व दक्षिण एवं उत्तर संभागों में सभी अंचल कार्यालय तथा दानिश नगर सिमलोद मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में सामान्य दिनों की तरह ही खुले रहेंगे। वहीं बिल जमा करने वालों को राहत दी जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की है कि भोपाल में विभिन्न स्थानों पर लगे एटीपी और राजधानी के अंचल कार्यालय के केस काउंटर ऊपर बिलों का भुगतान करें। मशीन में बिल का भुगतान भी किया जा सकता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी पोर्टल, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड, यूपीआई ,समेत कई वॉलेट के माध्यम से बिल का भुगतान किया जा सकता है।

इन 16 जिलों में उपभोगताओं को मिलेगा लाभ

कंपनी ने निर्देश देते हुए कहा कि कंपनी के अधिकार क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिन भी खुले रखे जाएंगे। इसके लिए सभी क्षेत्र महाप्रबंधक को को निर्देशित कर दिया गया है। वहीं अच्छी बात यह है इन दिनों में जो कर्मचारी बिजली बिल जमा करेगा उसे छूट भी प्रदान की जाएगी।

google news