मध्यप्रदेश के इस किसान ने दिखाई बहादुरी, 30 मगरमच्छों की बचा ली जान, जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक किसान के द्वारा मगरमच्छ को जीवन दान देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक किसान की सूझबूझ की वजह से 30 मगरमच्छों की जान बच गई है। किसान के द्वारा किए गए इस प्रयास की तारीफ हम मंदसौर जिले के कलेक्टर गौतम सिंह ने भी की है ।बता दें कि किसान ने खेत में पानी के भरे गड्ढे में मगरमच्छ के छोटे-छोटे बच्चे देखें तो उन्हें निकाल कर वन विभाग की मदद से चंबल नदी में छोड़ा गया है। हालांकि यह बच्चे अभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है, लेकिन जब बड़े होते तो रहवासी इलाकों में दहशत मचा देते है। ऐसे में किसान के द्वारा किए गए इस नेक काम की चारों ओर सराहना हो रही है।

google news

कलेक्टर ने वन विभाग को दिए रेस्क्यू के निर्देश

दरअसल हम बात कर रहे हैं मंदसौर जिले की भानपुर तहसील के गांव सादलपुर निवासी किसान शुभम चेतराम पाटीदार जिन्होंने अब समझदारी दिखा कर सुर्खियां बटोरी है। किसान शुभम चेतराम पाटीदार चीन के खेत में पानी के भरे गड्ढे में मगरमच्छ के छोटे-छोटे 30 बच्चे मिले उन मगरमच्छ के बच्चों की जान के खतरे को देखते हुए उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद जिलाधिकारी को भी इस बात की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने तुरंत वन विभाग को इस मामले में मगरमच्छों के रेस्क्यू के निर्देश दे दिए।

30 बच्चों को रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा

किसान के द्वारा मिली जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मचारी दल बल के साथ खेत में पहुंचे और सभी मगरमच्छ के बच्चों को रेस्क्यू कर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। वहीं किसान के द्वारा दिखाई गई सूझबूझ और सराहनीय प्रयास के बाद जिलाधिकारी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसान ने वन्य जीवो की रक्षा करके बहुत पुण्य का काम किया है। इसके साथ ही किसान का कहना है कि 30 बच्चे दिनेश नामक किसान के खेत में एक गड्ढे में मिले। इसके बाद इन्हें रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ा गया है।

किसान के इस कार्य की कलेक्टर ने की तारीफ

बता दें कि किसान ने समय रहते इन बच्चों को चंबल नदी में छुड़वा दिया है। अगर यह बच्चे बड़े हो जाते तो लोगों की जान को खतरा हो सकता था, क्योंकि आसपास के जीव जंतु और इंसानों के लिए खतरा बन सकते थे। वहीं बारिश का मौसम भी शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर रहवासी इलाके में चले जाते तो दहशत मचा सकते थे। हालांकि किसान के द्वारा दिखाई गई। इस सूझबूझ के बाद उनकी जमकर सराहना हो रही है।

google news