मध्यप्रदेश में औंधे मुंह गिरी चना और मसूर दालों की कीमत, जानिए दालों की ताजा कीमतें, इस शहर में नया मूंग 6400 रुपए बिका

मध्यप्रदेश में आम जनता को एक बार फिर बढ़ती महंगाई के बीच राहत मिली है। दरअसल खाद तेलों की कीमत के बाद अब चना और मसूर दालों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। मिलों में मांग कमजोर होने की वजह से चना, उड़द और मसूर की दाल में गिरावट दर्ज की गई है। एक समय दालों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। आलम यह था आम जनता अपने घर में दाल खाने से भी परहेज कर रहे थे, लेकिन अब कीमतें लगातार गिरने की वजह से आम जनता ने राहत की सांस ली है।

google news

इन शहरों में हो गई मूंग की भारी आवक

मध्यप्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन खाद्य तेलों के साथ अब दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में नई उड़द एवं उनकी आवक शुरू हो गई जिसकी वजह से दालों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कर्नाटक में 25 टन में मूंग की आवक हुई है, जोकि 6400 रुपए क्विंटल बिका है। इसी तरह हरिद्वार के सबसे बड़े उत्पादक राज्य में महाराष्ट्र और कर्नाटक चाहता है। अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की वजह फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। मंडियों में देसी तुवर में मंदी आई है, लेकिन अच्छी क्वालिटी में बिकवाली कमजोर है।

जानिए तुवर समेत इन दालों की कीमतें

नई फसल दिसंबर से पहले नहीं आने वाली है। तुवर की कीमतों में अभी बड़ी गिरावट के आसार कम नजर आ रहे हैं। अफ्रीकी देशों के आया थे तुअर के दाम स्थिर बने हुए हैं ।मुंबई पोर्ट पर आयातित चना तंजानिया 4600 रुपए, काबुली सूडान 6000 रुपए, मसूर कनाडा 6400 रुपए, 7150 तुवर अफ्रीका 7800 रुपए,अरूसा 5900 रुपए, उड़द एफएसक्यू 7150 रुपए कि तेजी रही है। मसूर 6550 से 6575 रुपए, तुवर महाराष्ट्र 7600 से 7900 रुपए, चना 5000 रुपए, डोंकी चना 4400 से 4550 रुपए, उड़द 7400 से 7600 रुपए, इसी तरह मूंग की बात करें तो 6600 से 6500 रुपए का भाव है।

चना दाल की कीमत की बात करें तो 6200 से 6300 रुपए, बोल्ड 6600 से 6700 रुपए, मसूर दाल बोल्ड 7700 से 7800 रुपए, बेस्ट तुवर दाल 9900 से 11000 रुपए, मूंग दाल बोल्ड 8600 से 8700 रुपए, मूंग मोगर 8700 से 8800 रुपए, उड़द दाल 9300 से 9400 रुपए, उड़द मोगर 9800 से 9900 रुपए क्विंटल का भाव रहा है।

google news

देवास मंडी की बात करें तो यहां पर सोयाबीन 3500 से 5923 रुपए, गेहूं 2110 से 2780 रुपए, डालर चना 6000 से 10240 रुपए, चना 4000 से 5100 रुपए, ज्वार 1770 रुपए, मक्का 2400 से 3001 रुपए क्विंटल का भाव रहा है।