किसानों की बल्ले बल्ले, अब नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर, सीधे हाथों में मिलेगी पीएम सम्मान की राशि, जानिए कैसे

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि के पैसे के लिए बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि अब किसानों के घर सीधे हाथ में पैसे मिलेंगे। इसके लिए मोदी सरकार ने तैयारी कर ली है। बता दें कि डाक विभाग के जरिए डाकिया द्वारा किसानों के घर जाकर उन्हें सम्मान निधि का पैसा सीधे हाथ में सौंपा जाएगा। आखिर किस तरह से किसानों को पैसा मिलेगा इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

google news

इस किसानों को घर बैठे मिलेंगे पैसे

दरअसल कई दिनों से किसान सम्मान निधि की राशि के लिए परेशान हो रहे थे। इसी बीच अब एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। किसानों को अपने पैसे के लिए बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि डाकिया अपने साथ एक हैंडहोल्ड मशीन लेकर किसानों के घर जाएंगे और उनका अंगूठा लगाने के बाद पैसा हाथ में सौंपेंगे। इसकी जिम्मेदारी अब डाक विभाग को दे दी गई है। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपये प्रति महीने मिलते हैं जिसमें 2000—2000 करके तीन किस्तों में राशि खाते में ट्रांसफर की जाती है।

इस तरह डाकिया पैसे पहुंचायेगा घर

अभी तक किसानों को सरकार की तरफ से प्रत्येक 4 महीने के बाद किसान सम्मान योजना की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन अब डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं जिसके बाद डाकिया के द्वारा किसानों के घर जाकर पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करवाना जरूरी है। किसानों के लिए सेवा बिल्कुल फ्री रहेगी। किसानों के घर डाकिया आकर उनके पैसे निकालने में मदद करेंगे। डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए लोगों के घर तक पैसे पहुंचाएगा।

जाने कब मिली थी सम्मान निधि की 11वीं किस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 मई को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त ऑनलाइन तरीके से भेजी गई थी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य था। जिन लोगों ने केवाईसी पूरी करवाई थी उन्हें इसका लाभ भी मिला था, लेकिन अब जीने नहीं मिली है और जो परेशान हो रहे हैं उनकी राशी डाक विभाग के द्वारा सीधे किसानों के घर तक पहुंचाई जाएगी।

google news