मध्यप्रदेश में खाद खरीदने वाले किसान सावधान, कहीं डीएपी के नाम आप तो नहीं खरीद रहे ये सस्ती नकली खाद

मध्य प्रदेश में इस समय डीएपी खाद की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कई गड़बड़ घोटाले के मामले भी सामने आ रहे हैं। किसानों की मांग को पूरा करने के लिए व्यापारी इन दिनों डीएपी खाद के नाम पर नकली खाद सस्ते में बेच रहे हैं, लेकिन जो किसान इस खाद को खरीद रहा है वहां पूरी तरह से नकली है। इस तरह के मामले मध्य प्रदेश में कई जगह आ रहे है। अभी तक कई लोगों को नकली खाद के मामले में पकड़ा भी जा चुका है। व्यापारियों के द्वारा इस तरह किसानों को डीएपी के नाम पर सस्ते में नकली खाद बेची जा रही है ऐसे में किसान काफी परेशान है।

google news

इस जगह कृषि विभाग ने दी दबिश

कृषि विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर से शिकायतें सामने आ रही है। डीएपी के नाम पर प्रोम खाद बेचने का पहला मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है, जहां पर कृषि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इफ्को की डीएपी की बोरियों में प्रोम खाद भरी हुई बोरियां बरामद की है। बता दें कि पालदा में आरटीओ के पास एक निर्माणाधीन गोदाम से नकली खाद को जब्त करते हुए कृषि विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पंचनामा बनाया है।

इस गोदाम से 400 बोरी प्रोम खाद जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में इस समय लगातार डीएपी खाद के नाम पर प्रोम खाद बेचा जा रहा है। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक को कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं। इस पर कृषि विभाग की टीम ने पालदा में गोदाम में छापा मारकर महाधन नामक प्रोम खाद को इफ्को कि डीएपी की बोरियों में भरते हुए पकड़ा गया है। इस दौरान कृषि विभाग की टीम ने 400 बोरी खाद जप्त कर लिया है।।

जानिए डीएपी और प्रोम खाद में अंतर

गौरतलब है कि डीएपी खाद से प्रोम खाद काफी सस्ता होता है। जैविक खाद के रूप में इसे बेचा जाता है। गुजरात से आयोजित प्रोम खाद की बोरी 300 से 400 रुपये में बिकती है जबकि डीएपी की एक बोरी 1350 रुपए में मिलती है। इस प्रकार किसानों को 800 रुपये तक में बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं ।हालांकि इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद को जप्त कर लिया है और आरोपियों को पुलिस के हवाले करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दी है। इस तरह के मामले ग्रामीण अंचल में अधिकतर देखने को मिल रहे हैं। जहां पर अनपढ़ किसानों को यह आरोपी झांसे में लेकर इस तरह नकली खाद बेच रहे हैं।

google news