भोपाल-ग्वालियर और जबलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, इस दिन शुरू हो रही ये खास फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी ये जानकारी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। मध्य प्रदेश में जल्द ही अब नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इन फ्लाइट को लेकर एक शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि एलायंस एयर के द्वारा बहुत जल्द 72 सीटर फ्लाइट चलाई जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से ग्वालियर, राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है।

google news

4 जून से शुरू होगी फ्लाइट

दरअसल मध्य प्रदेश को नई सड़क के साथ ही फ्लाइट की सौगात भी दी जा रही है। जानकारी मिली है कि 4 जून से मध्य प्रदेश में नई विमान सेवा शुरू की जाएगी जो की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीच चलाई जाएगी। इन फ्लाइट के शुरू होने से ग्वालियर जबलपुर और भोपाल के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

3 दिन इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि 3 शहरों के बीच कंपनी एलायंस एयर के द्वारा 4 जून से विमान सेवा शुरू की जा रही है जो कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शुरू होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीच चलेगी। इसमें हफ्ते में 3 दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को यात्रियों को सुविधा मिलेगी जिससे कि ट्रेनों का दबाव भी कम हो सकेगा।

एलायंस एयर के द्वारा जो 72 सीटर फ्लाइट शुरू की जाएगी। वहां मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुबह 10:30 को शुरू होगी और जबलपुर सुबह 11:50 को पहुंच जाएगी। वहीं जबलपुर से भोपाल के लिए दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। भोपाल 2:05 को पहुंचेगी। वहीं भोपाल से बिलासपुर के लिए 2:35 को शुरू होगी जो कि शाम 4:25 को पहुंचेगी। इसके साथ ही बिलासपुर से शाम 5:00 शुरू होगी जो कि शाम 6:05 को मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंच जाएगी। इस फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी जाएगी।

google news