ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बार फिर दिखा अलग अंदाज, इनसे कराया कार्यक्रम का शुभारंभ, देखें वीडियो

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के दौरे पर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का हर समय अलग अंदाज देखने को मिलता है। बीते कुछ दिनों पहले जहां कुम्हार के साथ बैठकर गीली मिट्टी के बर्तन का आकार दे रहे थे तो वहीं अब एक वीडियो उनका सामने आया है जिसमें वहां कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज बदल गया है, वहां खुद जनता के पास जाकर सच में जनसेवक होने एहसास कराते है। इस समय उनके इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

google news

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचें है। इस दौरान वहां स्वच्छता दूतों के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अटल बिहारी वाजपेई सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे। इस अवसर पर सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला ।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही मंच पर पहुंचे और वापस मंच से उतरकर नीचे आ गए। एक समय तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर वहां खड़े लोग और नेता कार्यकर्ता अचंभित रह गए।

अचानक मंच से उतरकर नीचे पहुंचें सिंधिया

कार्यक्रम संचालक की उद्घोषणा के बाद सिंधिया अपनी कुर्सी से उठे और मंच से उतरकर नीचे गए। सिंधिया ने नीचे खड़ी एक महिला सफाईकर्मी का हाथ पकड़कर मंच पर लेकर आए। इस दौरान उनका अंदाज देखकर हर कोई अचंभित रह गए। हालांकि ज्योतिराज सिंधिया ने उस महिला को मंच पर लेकर आए और उनके हाथों से ही दीप प्रज्जवलित करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इतना ही नहीं कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया उस महिला को लेकर मंच पर पहुंचे और एक कुर्सी अपने हाथों से खींच कर अपने पास बैठाया। इस दौरान सिंधिया ने सफाई कर्मियों का सम्मान किया और बुजुर्ग सफाई कर्मियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी देवता है और देवताओं के पैर छुए जाते है।

गौरतलब है कि बीते दिनों भी ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान बहोड़ापुर क्षेत्र में कुम्हार को चाक चलाते देख ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को नहीं रोक पाए और गीली मिट्टी से दीपक बनाने लगे। इस अंदाज को देखकर वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस समय भी ज्योतिरादित्य सिंधिया का सफा कर्मियों को सम्मान देने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

google news