खुशखबरी! जल्द ही मध्य प्रदेश में भी दौड़ती हुई नजर आएगी वंदे भारत ट्रेन! जाने किन शहरों को मिलेगा लाभ

बदलते समय के साथ लगातार भारतीय रेलवे भी अपने काम करने के तरीके को अत्याधुनिक और तकनीकी रूप से मजबूत करने की और काफी फोकस कर रहा है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने पिछले काफी समय में बहुत कुछ बदलाव किए हैं। जिसका फायदा यात्रियों को भी देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं देश में अब वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक अलग ही क्रांति देखने को मिलने वाली है।

google news

बता दें कि आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन जिसे सेमी बुलेट ट्रेन भी कहा जा सकता है कई हिस्सों में दौड़ती हुई नजर आने वाली है। जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे हैं। इस ट्रेन की खासियत भी काफी अच्छी रहने वाली है। इसमें बैठने के बाद यात्रियों को बुलेट ट्रेन का अनुभव होने वाला है। हालांकि इसके यात्रियों को थोड़ा किराया ज्यादा देना पड़ेगा। लेकिन सफर बुलेट ट्रेन से कम नहीं रहने वाला है।

उत्तर पश्चिम रेलवे को 5 ट्रेन मिल चुकी

रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत ट्रेनों में काफी हद तक चीजें ऑटोमेटिक देखने को मिलने वाली है, जो कि अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होने वाली है। इतना ही नहीं रेलवे द्वारा ऑटोमेटिक सिग्निलिंग को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिस तेजी से भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन को लेकर कार्य किया जा रहा है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में 200 से ज्यादा बंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आ सकती है।

इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ समय में उत्तर पश्चिम रेलवे को 5 ट्रेन मिल गई है। जिनको लेकर रूपरेखा भी लगभग तैयार कर ली गई है। वहीं रैक से लेकर ऑटोमेटिक सिग्निलिंग सिस्टम को लेकर भी कार्य युद्ध स्तर पर है। जिस तरह से भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन को लेकर काफी ज्यादा जोर दे रही है और काफी बजट जारी कर रही है ऐसे में समझा जा सकता है कि आने वाले कुछ सालों में देश के सभी क्षेत्रों में वंदे भारत ट्रेन दौड़ती ही नजर आ सकती है।

google news

इंदौर-जबलपुर को प्राथमिकता

इसमें मध्यप्रदेश का नाम भी जल्द शामिल हो सकता है हालांकि अभी इस के लिए प्रदेशवासियों को थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन जैसे-जैसे भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन की ओर अपना फोकस कर रहा है, और काम में तेजी दिखा रहा है ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश के लोग भी मिनी बुलेट ट्रेन कही जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का सफर कर सकेंगे?

फिलहाल वंदे भारत ट्रेन राजस्थान में जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर, जयपुर-उदयपुर के बीच दौड़ती हुई नजर आने वाली है जिसका ट्रायल भी जल्द किया जाना है। वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होने वाली है। बता दें कि यह ट्रेन देखने में भी काफी हद तक बुलेट ट्रेन जैसी नजर आती है, जो यात्रा के मामले में भी यात्रियों को काफी अच्छा अनुभव देने वाली है। इसमें अंदर मिलने वाली सुविधा भी काफी अच्छी रहने वाली है।