खुशखबरी! 1 अक्टूबर को औंधे मुंह गिरी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत, यहां देखिये नया रेट

देश में बढ़ती महंगाई के बीच अक्टूबर की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर आम जनता को राहत दी है। दरअसल 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। हर महीने की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है। ऐसे में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।

google news

19 किलो वाले गैस सिलेंडर में भारी कटौती

पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमतें हर महीने की 1 तारीख को जारी करती है। इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में से 37.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। बता दें कि कमर्शियल गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह लगातार छठवीं बार कटौती हुई है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 सितंबर को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी। वहीं 1 अगस्त को 36 रुपए की कटौती की गई थी। ऐसे में इस बार 37.50 रुपए की कटौती की गई है।

जानें इन शहरों में कितनी है सिलेंडरों की कीमत

19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। कई दिनों से कीमतें बढ़ी हुई नजर आ रही है जिससे आम जनता बहुत परेशान है, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली है। अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें तो दिल्ली में 1859.50 पैसे, मुंबई में 1811.50 पैसे, चेन्नई में 2009.50 पैसे, कोलकाता में 1959 रुपए का भाव रहा है।

घरेलू एलपीजी गैस राजधानी दिल्ली में ₹1053 कोलकाता में 1079 रुपए, चेन्नई में 1068.50 रुपए, मुंबई में 1052.50 पैसे का भाव रहा है। लगातार इसमें बढ़ोतरी बनी हुई है अभी तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने गिरावट हो रही है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है।

google news