हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्वालियर से इंदौर के बीच चलेंगी सीधी फ्लाइट्स, अक्टूबर में अलायंस एयर देगी सौगात

मध्य प्रदेश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल इंदौर से ग्वालियर और ग्वालियर से इंदौर के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की जाएगी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी रही अलायंस एयर इस रोड पर सीधी उड़ान संचालित करने की तैयारी में लगी है। जानकारी मिली है अक्टूबर के पहले सप्ताह से उड़ान शुरू हो जाएगी। अगर ऐसा होता है तो इन दो शहरों के बीच सीधी कनेक्टिविटी बढ़ने के अलावा यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत भी मिलेगी।

google news

अक्टूबर से शुरू होगी एयरलाइंस की फ्लाइट

अगर हम वर्तमान की बात करें तो इंदौर से ग्वालियर के लिए निजी एयरलाइंस इंडिगो की फ्लाइट संचालित होती थी। 8 सितंबर से इसे बंद कर दिया गया है। वर्तमान में हवाई मार्ग से ग्वालियर जाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ही विकल्प बचा है जो दिल्ली से मिलती है। अलायंस एयर ग्वालियर से भोपाल के बीच सीधी उड़ान संचालित कर रही है। एयरलाइंस भोपाल की उड़ान बंद कर इंदौर से ग्वालियर के बीच चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट प्रबंधक के अनुसार अक्टूबर में फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

इन पयर्टन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा

एक और खास बात आपको बता देते हैं मध्य प्रदेश के साथ पर्यटन स्थलों और वन्य जीव अभयारण्यों को इसी साल हवाई सेवा से जोड़ दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड़ान योजना 5.0 के तहत निविदाएं मांगी है। इनमें कुछ स्थानों पर एयर स्ट्रिप का निर्माण तो कुछ पर बने हवाई अड्डों का विस्तारीकरण किया जाएगा। यह फैसला पर्यटकों की सुविधा के लिए लिया गया है।

बता दें कि भविष्य में एक हवाई अड्डा और एयर स्ट्रिप में कुछ को आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दृष्टि से विकसित भी करेंगे। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए 50 से अधिक वन्यजीव स्थल और पर्यटन स्थलों का चयन कर लिया है। मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 54 एयर संचालन हवाई पर्यटका की पहचान की है। देश के प्रमुख धार्मिक स्थल और पर्यटन वन्यजीव अभयारण्यों के नजदीक है ।प्रदेश में कुल 7 स्थानों पर राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए स्थलों का चयन भी कर लिया गया है।

google news