गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में बनाई जगह, ऐसा कर बनी इस सीजन की पहली टीम, हरभजन सिंह कर चुके ये भविष्यवाणी

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराते हुए इस सीजन में 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसके साथ ही लगातार तीन टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इनमें चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग और 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस शामिल है। इसके साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल के 15 वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भविष्यवाणी कर चुके थे।

google news

प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस

दरअसल लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच जो मुकाबला हुआ उसमें गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है और ऐसा कर पहली टीम बन गई है। वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था की प्लेऑफ में सबसे पहले गुजरात एंट्रेंस ही पहुंचेगी और ऐसा ही हुआ अब इस टीम ने प्लेऑफ की दौड़ में एंट्री कार्ड पहली टीम बन गई है।

हरभजन सिंह ने की थी ये भविष्यवाणी

लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की थी ।इस दौरान उन्होंने कहा था गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच जीतने जा रही है और क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। बता दें कि यह टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है। वहीं इनके पास कोच आशीष नेहरा है जो सभी को सही दिशा दिखा रहे हैं। वहीं राशिद खान शानदार फार्म में चल रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का भी यही मानना है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस निडर होकर खेल रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात टाइटंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अभी तक गुजरात टाइटन नौ मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। अगर गुजरात के पास गेंदबाजी की बात करें तो बहुत ही शानदार रही है इनके पास राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे कई तेज गेंदबाज शामिल है। जिनके पास इतनी काबिलियत है कि सामने वाले बल्लेबाज के पसीने छुड़ा देते है।

google news