MI,CSK के बाद इस टीम पर लटकी प्लेऑफ की घंटी, 1 या 2 मैच के बाद हो जायेगी बाहर, Points Table में हुआ ये बदलाव

आईपीएल का मुकाबला इस समय शानदार चल रहा है, लेकिन कई टीमें ऐसी है जो इस बार कुछ अच्छा खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अगर बात करें मुंबई इंडियंस और सीएसके की तो यह टीमें लगातार खराब प्रदर्शन करती जा रही है। मुंबई इंडियंस आईपीएल के 15 सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस लगातार आठ मैच हार चुकी है। वहीं सीएसके की बात करें तो इसका भी खराब प्रदर्शन रहा है। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वहीं सभी टीमें टॉप 4 में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है, लेकिन सीएसके और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें हैं जो करीब प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वहीं अब एक और टीम है जो प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

google news

मुंबई के बाद प्लेऑफ से बाहर होगी ये टीमें

मुंबई इंडियंस की बात करें तो आईपीएल में पांच बार की चैंपियन रह चुकी है, लेकिन इस बार 8 मुकाबले हारकर ipl2020 से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मुंबई इंडियंस आठ मुकाबले लगातार हारी है, जबकि अगर बात करें चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स तो अभी तक आठ मैच खेले हैं जिसमें 6 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस तो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अब सीएसके भी करीब-करीब प्लेऑफ की रेस से करीब बाहर हो गई है। वहीं अब इन दो टीमों के अलावा भी एक और टीम है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है।

दरअसल इस समय बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है वही इनके साथ सनराइजर्स हैदराबाद भी अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है, लेकिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बाद अब प्लेऑफ की रेस से केकेआर भी बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। केकेआर का हाल बेहाल हो चुका है। 9 मुकाबलों के बाद भी अपनी प्लेइंग 11 को स्थित नहीं रख पा रही है। केकेआर अब तक 5 मुकाबले आईपीएल 2022 में हार चुकी है। गुरुवार को खेले गए दिल्ली कैपिटल और केकेआर के बीच मुकाबले में भी केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। नौ मैचों के बाद केकेआर से पूछे है। वहीं केकेआर एक या दो मैच में हार से ही पूरी तरह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

टॉप 4 में बनी हुई है ये टीम

दरअसल इस समय हैदराबाद लखनऊ गुजरात और राजस्थान पहले से ही टॉप और में बनी हुई है। आरसीबी 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर जबकि दो मुकाबले हार चुकी है। इसके अलावा बात अगर दिल्ली कैपिटल की करें तो केकेआर को हराकर छठे में नंबर पर पहुंच गई है। वहीं 8 अंकों के साथ पंजाब के सातवें नंबर पर मौजूद है। इसी तरह केकेआर और दिल्ली के मुकाबले के बाद आईपीएल की प्लेइंग टेबल में बड़े बदलाव आए हैं।

google news