रवि शास्त्री हुए इस दिग्गज खिलाड़ी के फैन, बोले- इस साल रोहित को जिता सकता है टी-20 विश्व कप!

इस समय आईपीएल का मुकाबला रोमांचक हो चला है। चार बार की चैंपियन रह चुकी टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई जबकि जिन टीमों ने अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है वहां इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इन टीमों ने अभी तक तीन से चार मैच जीत लिया है, लेकिन 2018 की चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं आईपीएल में खिलाड़ियों का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच आगामी समय में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर अब टीम इंडिया के सिलेक्टरों का ध्यान उभरते हुए खिलाड़ियों की ओर है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को आईपीएल का एक खिलाड़ी बहुत पसंद आ गया है। रवि शास्त्री का मानना है यह खिलाड़ी टीम इंडिया को विश्व कप जीता सकता है।

google news

शास्त्री को भाया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

दरअसल भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जिनका अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेल चुके हैंं वहीं इस समय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इनके प्रदर्शन को देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी इनके फैन हो गए है। रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल अपनी अपार स्ट्रोक्स की वजह से आगामी समय में होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट है।

रवि शास्त्री जमकर की शुभमन की तारीफ

गुजरात टाइट्ंस की तरफ से खेलते हुए शुभमन का शानदार प्रदर्शन रहा है। रवि शास्त्री का कहना है कि गिल देश और विश्व क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक है। अगर वहां इसी तरह खेलता है तो वहां बड़े स्कोर बना सकता है। रवि शास्त्री का कहना है कि शुभमन में गेंद को सीमा से बाहर भेजने का भी दम है। वह इसी फॉर्मेट के लिए बने है। उनका शॉट सिलेक्शन और स्ट्राइक रोटेशन से दबाव कम करने में मदद करते हैं।

शुभमन गिल से शास्त्री को ये उम्मीद

शुभमन गिल बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रवि शास्त्री का मानना है कि वहां ऐसा खिलाड़ी है जो खराब गेंद पर भी शॉट मार सकता है। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में अच्छे बल्लेबाजी पिच पर आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना सकते हो ।वही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इससे अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी समय में होने वाले विश्व कप के T20 मैच मुकाबले में शुभमन गिल उस फॉर्मेट का हिस्सा हो सकते हैं।

google news