IPL की 10 टीमें 2 अलग-अलग ग्रुप में बंटी, इस बार Mumbai Indians और CSK नहीं रहेंगे साथ, जानिए कब होगा मुकाबला

आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू होगा जो 29 मई तक चलेगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसलिंग की शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई जिसमें कई तरह के निर्णय लिए गए। महामारी के खतरे को देखते हुए अब आईपीएल का 15वा सीजन महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुंबई में 55 तो वहीं पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे। इस सीजन को लेकर बीते दिनों बेंगलुरु में आईपीएल मेगा ऑक्शन हो चुका है जिसमें टीमें पूरी तरीके से तैयार हो गई, लेकिन एक बात यह है कि अब टीमों को ए और बी ग्रुप में बांट दिया गया है जिसमें मुंबई इंडियंस और सीएसके दोनों टीमें एक साथ नहीं रहेगी।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसलिंग की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई तरह के निर्णय लिए गए। इसमें अब आईपीएल के मैच भारत से बाहर नहीं बल्कि भारत में कराने के लिए गए हैं। जिसमें महाराष्ट्र के मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच कराए जाएंगे। यह सीजन 26 मार्च से शुरू होगा जो 29 मई तक चलेगा।

मुंबई पुणे में सबसे ज्यादा मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के कुल 70 मैच खेले जाएंगे जिसमें मुंबई और पुणे में 4 अंतर्राष्ट्रीय मानक स्थानों पर मुकाबले होंगे। जिसमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम इन दोनों में करीब 20-20 मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही ब्रेबोर्न स्टेडियम एमसीए एंटरेंस स्टेडियम भी शामिल है। वहीं पुणे में 15-15 मैचों की मेजबानी होगी इसमें प्लेयर ऑफ द मैच ऑफ के स्थान बाद में तय किए जाएंगे। सभी टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 44 मैच खेलेंगे। जबकि पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 33 मैच खेले जाएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के साथ 10-10 टीमें करीब 4 मैच खेलेंगी इसके बाद प्लेयर ऑफ द मैच खेले जाएंगे।

हर टीम को आपस में दो मुकाबले खेलने का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में हर टीम को दो मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। प्रत्येक टीम 5 टीमों से दो बार खेलेगी जबकि स्टेट चार टीमों का सामना केवल एक बार होगा इसमें यह तय हो जाएगा कि कौन सी टीम किसके साथ खेलेगी इन टीमों को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है।

google news

ऐसे बट गई दो ग्रुपों में टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन में टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है। जिसमें ग्रुप ए में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल, दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियन शामिल है। वहीं ग्रुप बी में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग, चेन्नई सुपर किंग, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंर्ज बेंगलुरु, शामिल है। यह सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो बार खेलेगी और दूसरे समूह में एक ही पंक्ति में टीम के साथ खेलने का मौका मिलेगा। वहीं ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ दोनों में खेलेंगे।