बीसीसीआई ने जारी किया IPL 2022 का शेड्यूल, जानिए किस दिन किसके बीच होगा मैच

बीसीसीआई ने 26 मार्च को होने वाले आईपीएल के 15 वें सीजन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। सबसे पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें अय्यर की कप्तानी में कोलकाता पहली बार मैच खेलेगी तो वही एमएस धोनी की अगुवाई वाली बीते साल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग भी अपना जौहर दिखाएगी। मैच को लेकर सभी टीम ने तैयारी कर ली है। वहीं इस बार का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है सारे मैच भारत में ही खेले जाएंगे।

google news

जानिए किस दिन किसके बीच होगा मैच

दरअसल 26 मार्च से आईपीएल का 15 वा सीजन शुरू होगा ।इस मुकाबले में सारी टीमें मैच खेलने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसमें यह जानकारी दे दी गई है कि कौन सा मैच कितनी तारीख को खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। इसमें दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं दूसरा में 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

ये 2 नई टीमें होगी आईपीएल का हिस्सा

बता दें कि 27 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीम पूरी तरीके से तैयारी के साथ उतरेगी ।वहीं इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है इसके अलावा इस बार आईपीएल में दो नई टीमें दर्शकों को देखने को मिलेगी। जिसमें टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स रहेगी इनके बीच मुकाबला 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल का 15वा सीजन 65 दिनों का होगा इसमें करीब 70 मैच खेले जाएंगे। इस बार आईपीएल में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। कई टीमों ने कई धुरंधर खिलाड़ियों को नहीं खरीदा है, लेकिन इस बार कई टीमों ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। बाहरहाल अब देखना यह होगा कि इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनती है और कौन खिलाड़ी स्टार बनकर उभरता है।

google news