आज शाम से शुरू होगा आईपीएल का महासंग्राम, KKR कमजोर तो CSK के पास ये दमदार खिलाड़ी, देखें टीम शेड्यूल

आईपीएल का 15वा सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इसमें सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा संभालेंगे, क्योंकि 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। अब पूरी टीम को संभालने की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा के ऊपर रहेगी। चेन्नई सुपर किंग जो कि 9 बार की फाइनल लिस्ट है। इसका मुकाबला दो बार की विजेता केकेआर से होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयार हो गए और इसके लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

google news

दरअसल शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम शनिवार को चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल के मुकाबला 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी रविंद्र जडेजा संभालेंगे। क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में कप्तानी नहीं है। उन्होंने 2 दिन पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। पिछले संस्करण की तुलना में सबसे कमजोर टीम लग रही है, क्योंकि कई खिलाड़ी इस बार नहीं खरीदे गए हैं।

केकेआर की टीम में रहेंगे ये खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी रविंद्र जडेजा भले ही संभाल रहे हैं, लेकिन उनके साथ टीम में अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी है। इनके अनुभव से टीम काफी कुछ कर सकती है, लेकिन केकेआर की टीम सबसे कमजोर मानी जा रही है। केकेआर की टीम में पहले बल्लेबाजी के रूप में अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर मैदान पर आएंगे। तीसरे स्थान पर नितीश राणा उसके बाद कप्तान और विकेटकीपर सैमसंग विलिंग्स आ सकते हैं। इसके साथ ही सुनील नरेन और आंद्रे रसैल इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। आंद्रे रसैल जब मैदान पर आते हैं तो बॉलरों के छक्के छुड़ा देते है यह केकेआर की टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं।

वहीं बात करें अगर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जो स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे तो वहीं समिका, करुणारत्ने, उमेश यादव शिवम मावी तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल है। बहरहाल हाल दोनों टीमों की प्लेइंग तैयार कर ली है। अब इंतजार शाम 7:00 बजे का है वहीं आईपीएल के फैंस को भी क्रिकेट का बेसब्री से इंतजार है।

google news