मध्यप्रदेश में गर्मी ने तोड़ा 122 साल पुराना रिकॉर्ड, अप्रैल सबसे ज्यादा हॉट, इंदौर समेत इन जिलों में लू की चेतावनी जारी

मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी कहर बरपा रही है। गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जहां अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं। पारा 44 के पार पहुंच गया है। इस बार राजस्थान जैसा मध्यप्रदेश तप रहा है। वहीं देश के सबसे गर्म जिलों में एमपी के राजगढ़ और दतिया जिले आ गए है। इसके साथ ही बाकी शहरों में लगातार पारा बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार गर्मी पूरे 3 महीने जोरदार पड़ेगी। गर्मी के लगातार बढ़ने की वजह से लोग घर से निकलने में भी सोच रहे हैं।

google news

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मध्य प्रदेश में कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। इसके साथ ही 32 जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

इन जिलो में तीव्र लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 32 जिलों में तीव्र लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें सागर, दमोह, छतरपुर, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, दतिया, रतलाम, जिले शामिल है। वहीं कई संभागों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें धार, उज्जैन, खंडवा, नर्मदापुरम, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छिंदवाड़ा, उमरिया, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, आगर समेत कई जिले शामिल है ।इसके साथ ही बीते 24 घंटे की अगर बात करें तो सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इनमें राजगढ़, खरगोन, रतलाम, दतिया, ग्वालियर, नौगांव समेत कई जिले शामिल है

मौसम विभाग के अनुसार आगामी समय में गर्मी और तीव्र हो जाएगी अभी प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच चुका है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही घरों में रहने के निर्देश दिए हैं। शनिवार की बात करें तो मध्य प्रदेश के 8 जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके साथ ही राजधानी भोपाल समय 17 जिलों में लू का प्रकोप देखा गया है। वहीं गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जबकि अप्रैल का पहला सप्ताह ही चल रहा है। वहीं आगामी समय में और गर्मी बढ़ने का अनुमान है।

google news