मध्यप्रदेश में 500 रुपये में घर बनेगा बार, लाइसेंस देगी राज्य सरकार, शराब प्रेमियों में ख़ुशी की लहर

Inhouse Liquor Party: मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों पर एक बार फिर राज्य सरकार मेहरबान हुई है और नए नियमों के बाद उनकी खुशियों का ठिकाना ही नहीं है। दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए लाइसेंस की व्यवस्था की है जिसके चलते महज ₹500 में लाइसेंस लेकर पार्टी कर सकते हैं। यह शुल्क व्यवस्था केवल घर में पार्टी करने के लिए ही होगी मैरिज गार्डन और रेस्टोरेंट में अधिक शुल्क चुका कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

google news
Madhya Pradesh Excise Department 1

मध्य प्रदेश आबकारी विभाग 2023-24 के लिए नई नीतियां तैयार कर रहा है जिसमें 3 तरह के लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे। यह तीन तरह के लाइसेंस बर्थडे एनिवर्सरी और शादी जैसे समारोह के लिए होंगे। इसके अलावा हॉल मैरिज गार्डन और रेस्टोरेंट के लिए भी लाइसेंस लिया जा सकेगा। नए नियमों के अंतर्गत अगर आप घर में पार्टी कर रहे हैं तो इसके अंतर्गत चार बोतल की सीमा होगी उससे अधिक के लिए लाइसेंस अनिवार्य रहेगा। दिया जाने वाला लाइसेंस केवल 24 घंटों के लिए ही मान्य होगा।

मध्य प्रदेश सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए नई नई नीतियां ला रही है और नए लाइसेंसों के अंतर्गत टैक्स बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। नई आबकारी नीति के अंतर्गत जो वेट 10% है उसे बढ़ाकर 20% किया जा सकता है। इस तरह की व्यवस्थाओं से सरकार को अतिरिक्त राजस्व की आमदनी तो होगी लेकिन विपक्ष इन नीतियों से खुश नहीं है। विपक्ष का यह कहना है कि इस तरह से मौजूदा सरकार नौजवानों को शराब में डुबो देगी।