अगर आप आर्थिक तंगी से है परेशान, तो ये एक पौधा बदल सकता है आपकी किस्मत, जिंदगी में कभी नहीं आयेगी पैसों की कमी

पेड़ पौधों का जीवन में जितना महत्व है उससे कई गुना अधिक आयुर्वेद में भी इसका महत्व होता है। पौधे एक तरफ तो फल देते हैं तो वहीं कई पौधे औषधि गुण से भरपूर होते हैं। इनमें नागकेसर का पौधा भी शामिल है जो कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नागकेसर का पौधा लोगों को हर मुश्किल से निकाल सकता है। यह पौधा बीमारियों में भी काम आता है या काफी चमत्कार होने के साथ ही लोगों को धन लाभ और मान सम्मान सुख समृद्धि और बिजनेस में भी लाभ दिला सकता है। इसके साथ ही इस पौधे में कई तरह के गुण समाहित है। नागकेसर का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है जो हर इच्छा को पूरी करने का दम भी यह पौधा रखता है।

google news

आर्थिक तंगी से दिलाता है निजात

कहते हैं नागकेसर का पौधा आर्थिक तंगी से भी निजात दिला सकता है। अगर कोई व्यक्ति पैसों की किल्लत से जूझ रहा होता है तो वहां इस पौधे की मदद से सारी किल्लत दूर कर सकता है। इसके लिए उस व्यक्ति को महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की रात को एक चांदी की छोटी सी डिब्बी में नागकेसर और थोड़ा तो शायद डालकर उसे तिजोरी या फिर अलमारी में रखना होगा जिसकी वजह से उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी।

भगवान भोलेनाथ को भी नाक के सर काफी प्रिय है। सावन सोमवार में भगवान भोलेनाथ को नागकेसर चढ़ाया जाता है जिससे भगवान प्रसन्न होकर सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी पैसों की किल्लत से परेशान हैं तो यह काम करें आपको कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा।

सुख समृद्धि बनाए रखेगा

अगर आपके घर में सुख समृद्धि नहीं है तो इसके लिए आपको नागकेसर का इस्तेमाल करना होगा। किसके लिए एक पीले रंग के कपड़े में नागकेसर के साथ हल्दी, सुपारी, तांबे का एक सिक्का बांधकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित कर विधि विधान से पूजा करना होगी। इसके बाद उसे उठाकर आप अपनी दुकान या फिर अनाज भंडार में रख दें जिससे आपको सुख समृद्धि मध्य मिलने के साथ ही धन का लाभ भी होगा।

google news

वहीं अगर वास्तु शास्त्र का कोई दोष है तो नागकेसर के उपयोग से वहां भी दूर हो सकता है। घर में नागकेसर की लकड़ी से हवन करें जिससे पॉजिटिव एनर्जी आएगी। वहीं धुएं से घर का वातावरण भी अच्छा बना रहेगा। बिजनेस लाभ के लिए भी आपको नागकेसर का फूल और पीले सरसों के दाने एक साफ कपड़े में बांधकर पोटली बना लें उसके बाद ऑफिस या दुकान में टांग दें जिससे आपका बिजनेस भी चलेगा और धन की कमी भी नहीं आयेगी।