बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, 1 मई से 4 दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद, जानिए वजह

शनिवार को अप्रैल का महीना खत्म होने के बाद रविवार 2 मई की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़े कोई काम है तो वहां 4 दिनों तक नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आरबीआई ने 1 मई से 4 मई तक बैंकों की छुट्टी की घोषणा कर दी है जिसकी वजह से आप बैंक से जुड़े पासबुक, एटीएम, चेक बुक और अकाउंट ट्रांजैक्शन के काम नहीं हो पाएंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन सेवा के साथ ही इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम, फोन पे, गूगल पे के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। आरबीआई ने अप्रैल में ही बैंक बंद होने की घोषणा कर दी थी।

google news

बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बैंक से जुड़े किसी भी काम को 4 अप्रैल तक नहीं कर पाएंगे। आरबीआई के तरफ से चार दिनों की बैंकों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिसमें 1 मई रविवार है और मजदूर दिवस भी महाराष्ट्र में मनाया जा रहा है। इसके साथी 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती मनाई जाएगी। 3 मई को ईद उल फितर और बसपा जयंती के साथ ही 4 मई को ईद उल फितर तेलंगना में छुट्टी रहेगी। इसी तरह बैंक बंद रहेंगे इस दौरान बैंकिंग से जुड़े कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सारी सुविधाएं शुरू रहेगी।

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

इसके साथ ही मई में 15-16 और 21-22 को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी जिसमें 15 मई को रविवार 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दौरान जम्मू, कानपुर, देहरादून, चंडीगढ़, भोपाल, बेलापुर, अगरतला, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रांची, नई दिल्ली, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं 21 मई को छोटा शनिवार और 22 मई को रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इस दौरान ग्राहक बैंक में चेक बुक, पासबुक, एटीएम, और अकाउंट ट्रांजैक्शन से संबंधित काम नहीं कर पाएंगे।

बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, फोन पे, गूगल पे से पैसों का आदान प्रदान कर पाएंगे। आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी को लेकर ग्राहकों को पहले ही जागरूक कर दिया था। इस दौरान एटीएम में पैसे भी खत्म हो सकते हैं जिससे ग्राहकों को परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।

google news