बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जल्द निपटा ले ये काम, 12 से 31 के बीच इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

अगर आपके पास बैंक संबंधी कोई जरूरी काम है तो उसे जल्दी निपटा लें, क्योंकि मार्च के 10 दिन बीत चुके हैं और आगामी समय में त्यौहार आने वाले हैं ऐसे में बैंक की छुट्टियां लगने वाली है। मार्च महीने में 12 से 31 मार्च के बीच करीब 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें होली का त्यौहार होने के साथ ही दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। सरकार के आदेश के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा छुट्टी को लेकर एक सूची जारी कर दी है।

google news

12 मार्च से 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

दरअसल मार्च में कई त्यौहार आने वाले हैं जिसमें 12 मार्च से 31 मार्च के बीच करीब 13 दिन बैंक की छुट्टियां रहेगी। इससे पहले बैंक ग्राहकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें करीब 13 दिन तक बैंक की छुट्टियां रहेगी। अगर कोई भी ग्राहकों के बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे इससे पहले निपटा ले। वहीं होली के त्यौहार के साथ ही शनिवार रविवार की छुट्टियां भी इसमें शामिल की गई है।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सेवाएं शुरू रहेगी

वहीं बैंक बंद होने से एटीएम अकाउंट और ट्रांजैक्शन, चेक बुक, पासबुक संबंधित कार्य प्रभावित हो सकते, लेकिन इस बीच ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सेवाएं शुरू रहेगी जिसमें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और इंटरनेट बैंकिंग से ग्राहक पैसों का आदान प्रदान आसानी से कर सकेगा।

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक ने 12 से 31 मार्च के बीच छुट्टियों को लेकर एक सूची जारी की है। जिसमें 13 दिन बैंक बंद रहेंगे इनमें 12 मार्च महीने का दूसरा शनिवार रहेगा, 13 मार्च को रविवार साप्ताहिक अवकाश, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली धुलेंडी, 19 मार्च को बैंक बंद रहेंगे, 20 मार्च को साप्ताहिक अवकाश रविवार रहेगा इसी तरह करीब 13 दिनों तक ग्राहकों के बैंक संबंधी कार्य नहीं हो पाएंगे।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *