10वीं-12वीं के फेल होने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, शिवराज सरकार अब इस योजना से करेगी पास, जानिए कैसे

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार रिजल्ट बहुत ही शानदार आया है। जबलपुर के 2 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं छतरपुर की नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक, सतना की सुचिता पांडे भी 496 अंक, लेकर संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर रही है, जबकि रीवा के आयुष मिश्रा और राजगढ़ के पास नारायण शर्मा 495 अंक लेकर संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

google news

इसी तरह नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गए है। इस बार 18 लाख के करीब छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 12वीं में 659880 में से 72.72 सीसी छात्र पास हुए हैं। वही दसवीं में करीब 1029698 छात्रों में से 59054 प्रति छात्र पास हुए हैं इसके साथ ही करीब एक लाख 19858 परीक्षार्थी अनुचित घोषित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा जो परिणाम घोषित किए गए हैं परिणाम में 10वीं 12वीं के कई छात्र फेल हुए हैं। इन छात्रों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों के नाम बड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो छात्र फेल हो गए हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है उनके लिए एक योजना चलाई जा रही है जिससे वहां आसानी से पास होकर दूसरी क्लास में जा सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पास होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

फेल होने पर इस योजना से होंगे पास

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ‘रुक जाना नहीं योजना’ कई सालों से चलाई जा रही है। हालांकि दो साल महामारी के बीच परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस साल करीब 1800000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। ऐसे में विद्यार्थियों का परिणाम भी खराब रहा है जो विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो गए हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा..मेरे प्यारे बच्चों कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। यदि असफल होना तो चिंता मत करना निराश मत होना रुक जाना नहीं योजना अभी भी चालू है। आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे आपका साल भी खराब नहीं होगा। यानी कि इस योजना का लाभ अब खेल हो गए छात्र ले सकते हैं।

google news

जानिए रुक जाना नहीं योजना का कैसे ले लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 2016 में रुक जाना नहीं योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत 10वीं 12वीं के जो भी छात्र फेल होते हैं उन्हें दूसरी बार परीक्षा देने का मौका मिलता है। इसके साथ ही इस योजना के तहत जो परीक्षार्थी फेल हो जाता है वहां दूसरी बात इसमें फॉर्म भरकर पास होने के बाद अगली कक्षा में जा सकता है। इस योजना का लाभ इच्छुक अभ्यर्थी उठा सकते हैं इसके लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और इस एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह परीक्षा राज्य सरकार के द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है।