मध्य प्रदेश में अंग्रेजों के समय बना पुल होगा नेस्तनाबूत, 185 करोड़ ने नये सिरे से बनेगा सुविधाओं से लैस ब्रिज, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश में होलकर काल में अंग्रेजों द्वारा बनाए गए महू सनावद रेलखंड पर मीटरगेज पुल को तोड़ने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि रतलाम मंडल के द्वारा इसको तोड़कर नया पुल बनाया जाएगा जिसके तैयारी कर ली गई है। नया पुल बन जाने की वजह से लोगों को आवाजाही में आसानी भी होगी। यह नया ब्रिज आधुनिक तकनीक से लेट होगा। इसको बनाने में करीब रेलवे के द्वारा 185 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। जानकारी मिल रही है कि इस ब्रिज को डेढ़ साल में बना कर तैयार कर दिया जाएगा।

google news

अंग्रेजों ने 1875 में किया था निर्माण

वहीं रेलवे ने महू खंडवा ब्राडगेज लाइन को मार्च 2026 तक तैयार करने का समय मांगा है। इसका अलग-अलग हिस्सों में काम शुरू हो गया है। महू सनावद मीटर गेज रेलखंड के यह पुल अंग्रेजों ने 1875 में बनाया था। इस पुल की लंबाई 900 मीटर है। इसे बनाने के लिए 2 साल पहले टेंडर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन बाद में टेंडर को निरस्त कर दिया गया था अब जो नया पुल बनाया जा रहा है,इसको लेकर रतलाम मंडल के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया है।

यह नया ब्रिज 14 पीलर पर खड़ा होगा। 25 मई को टेंडर ओपन किए जाएंगे। लेकिन बारिश होने संभावना है कि ब्रिज बनाने का काम अगस्त माह से शुरू किया जाएगा। वहीं 2023 के आख़री तक ब्रिज बनाने का लक्ष्य है। इसको बनाने के लिए 888 करेाड़ रुपए स्वीकृत मिली है।

जानिए कितने साल में तैयार होगा प्रोजेक्ट

एडीआर एंड ललित गुप्ता के अनुसार मुख्तियारा बलवाड़ा-सनावद के बीच टेंडर प्रक्रिया जारी है। महू-सनावद ब्राडगेज प्रोजेक्ट का काम दो हिस्सों में पूरा किया जा रहा है। दरअसल रतलाम-इंदौर-खण्डवा-अकोला ब्राडगेज प्रोजेक्ट को 14 साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रोजेक्ट कई हिस्सों में अधूरा ही है। जानकारी मिल रही है कि सितंबर तक इसका काम शुरू हो जाएगा और 2024 तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा अक्टूबर 2020 तक प्रोजेक्ट के किस्से को भी पूरा किया जाएगा और मई 2026 तक पूरा काम करने का लक्ष्य रखा गया है।

google news