इस जगह दिखी युवकों में सौहार्दता, मस्जिद की रक्षा के लिए बनाई मानव श्रृंखला, लोगों ने किए ये कमेंट

भारत की छवि बिगाड़ने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे है, यहां सौहार्दता बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भाईचारे को बनाने के लिए अथक प्रयास भी कर रहे हैं। बीते दिनों रामनवमी के मौके पर मध्य-प्रदेश के खरगोन में माहौल बिगाड़ने का काम किया गया था । इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सौहार्दता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के पटना से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने सौहार्दता का परिचय दिया है जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

google news

दरअसल सोशल मीडिया पर है एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोग मस्जिद के सामने मानव श्रृंखला बनाए खड़े हैं। यह वीडियो बिहार के कटिहार फकरतकिया चौक स्थित जामा मस्जिद की है, जहां कुछ लोग मानव श्रृंखला बनाए खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसे काफी प्यार मिल रहा है।

यूजर्स कर रहे कई तरह के कमेंट

इसके साथ ही कुछ लोग इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कमेंट कर रहे है। एक यूजर्स ने इसमें कमेंट करते हुए लिखा.. यह हमारा हिंदुस्तान है, जहां प्यार और सभी धर्मों के लिए सम्मान है। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा.. वाकई में बहुत ही प्यारी तस्वीर है, हमें ऐसे भाइयों पर गर्व है।

भारत एक ऐसा देश है, जहां कई धर्म और भाषा और संस्कृति के लोग रहते हैं। मगर वर्तमान में देखा जाता है कि कुछ लोग हिंदुस्तान में सौहार्दता को बिगाड़ने की कोशिश में लगे है, लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए कुछ लोग भाईचारे का परिचय देते हुए नजर आ रहे हैं।

google news