IPL 2022 में ऑरेंज कैप ​की लिस्ट में इस धाकड़ बल्लेबाज मारी एंट्री, इन 5 खिलाड़ियों के बाद इस स्थान पर है काबिज

आईपीएल 2022 का 15वा सीजन बहुत ही रोमांचक हो गया है। सभी टीमें अब प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है इसमें 10 टीमें खिताब जीतने की जंग में रहती है जिसमें अभी तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बाकी कुछ टीमें हैं जो अभी प्लेऑफ में जाने के लिए जंग लड़ रही है। ऐसे में खासकर ऑरेंज कैप जीतने के लिए टीमों के बल्लेबाज पूरा जो लगाते हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया जिसमें ऑरेंज कैप लिस्ट पूरी तरह से बदल गई थी।

google news

इन खिलाड़ियों ने बनाई ऑरेंज कैप में जगह

आईपीएल के मुकाबले में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें ऑरेंज कैप को जीतने के लिए खिलाड़ी पूरा जोर लगा रहे हैं। ऐसे में अब डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेलते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अब तक आठ मैचों में 300 चक रन बनाए है जिसमें नाबाद 92 रनों की बेहतरीन पारी हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है। वहीं शिखर धवन 10 मैचों में 369 रनों के साथ डेविड वॉर्नर के ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं पांचवे स्थान पर अभिषेक शर्मा 331 रन बनाकर बने हुए हैं।

जॉस बटलर की बात करें तो इन्होंने अभी तक 10 मैचों में 588 रन बनाए हैं। यहां राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज है और ओपनिंग में ही मैदान संभालते हैं। ऐसे में इनके नाम पहले से ही ऑरेंज कैप है इनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बन सकता है। वहीं विराट कोहली के 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं इन्होंने अभी तक 3 शतक लगाए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल है जो पिछले 3 साल से ऑरेंज कैप की लिस्ट में बने हुए हैं। इन्होंने इस सीजन में 10 मैच में 451 रन बना चुके हैं। इस साल उन्होंने दो शतक लगाए हैं यह बल्लेबाज एक बड़ी पारी और खेल देता तो बटलर की जगह टॉप पर पहुंच जाता लेकिन अभी इनके पास और भी मौका है।

google news