क्रिकेट की टीम बनाकर आजमाई किस्मत, मध्यप्रदेश का ये शख्स रातों-रात बन गया करोड़पति, परिजनों में खुशी का माहौल

कहते हैं इंसान की किस्मत कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर से जीरापुर स्थित एक छोटे से गांव गैलाना में रहने वाले पंचम सिंह यादव की रातो रात किस्मत चमक गई और बेरोजगारी से जूझ रहे पंचम सिंह रातो रात करोड़पति बन गए। उन्होंने आईपीएल की टीम बनाने वाले ऐप में अपनी टीम बनाई और 2 करोड रुपए जीत लिए। हालांकि इसमें से 60 लाख का टैक्स काटने के बाद पंचम सिंह को 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिले हैं जिसमें से उनके खाते में 1.1 करोड रुपए आ गए हैं। बाकी 39 लाख रुपए भी जल्द आ जाएंगे।

google news

इस तरह बदली पंचमसिंह यादव की किस्मत

दरअसल दुनिया में कई लोग हैं जो अपने भाग्य को आजमाते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिनकी किस्मत रातो रात चमक जाती है। उन्हीं में से एक हैं आगर मालवा जिले के छोटे से गांव गैलाना के रहने वाले पंचम सिंह यादव जिन्हें क्रिकेट देखने का काफी शौक था। इसी शौक ने उन्हें आज करोड़पति बना दिया है। इस समय आईपीएल का महा मुकाबला चल रहा है। ऐसे में लोग dream11 में अपना भाग्य आजमाने के लिए अपनी टीम बनाते हैं। इसके बाद जो खिलाड़ी अच्छा चलता है उसके पॉइंट पर पैसे बनते जाते हैं और आखरी में जिस खिलाड़ी के अच्छे पॉइंट बनते हैं इतने रुपए सामने वाले व्यक्ति को मिलते हैं।

करोड़पति बनने पर नहीं खुशी का ठिकाना

पंचम सिंह ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए इस एप के द्वारा क्रिकेट टीम बनाई और उसमें रुपए लगा दिया। इसके बाद पंचम सिंह ने दो करोड़ की राशि जीत ली इसमें से उन्हें अभी तक 1.1 करोड़ रुपए मिल चुके हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें बाकी के 39 लाख रुपए भी मिल जाएंगे। पंचम सिंह यादव ने 2 करोड़ जीते थे लेकिन उसमें से 60 लाख रुपए का टैक्स काट लिया गया जिसके बाद उन्हें 1.40 करोड़ रुपए मिले हैं। पंचम सिंह यादव को एक साथ इतने रुपए मिलने के बाद उनके और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। अभी भी उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वहां रातो रात करोड़पति कैसे बन गए है।

पंचम सिंह यादव इन रुपयों से अपने परिवार के सपने को पूरा करेंगे जिसमें उन्होंने सबसे पहले उनके लिए कार बुक करवाई है। इसके बाद पक्का मकान बनाएंगे। इसके साथ ही बाकी जो राशि बचेगी उससे अपने सारे सपने पूरे करेंगे । कहते हैं कि अगर इंसान अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो जरूर हो जाते हैं, लेकिन अगर किस्मत साथ दे तो फिर इन्हें पूरा करने में देर नहीं लगती है।

google news