कोयला संकट के बीच भारतीय रेलवे का फैसला, इन 119 ट्रेनों को और किया निरस्त, ये बड़ी वजह

भारत में कोयला संकट के बीच पहले ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को भी भारतीय रेलवे ने 119 ट्रेनों को निरस्त किया है। हालांकि कोयला रैक की डिलीवरी के साथ ही अन्य कारणों को लेकर इस तरह का फैसला लिया है। अगर आप ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो इसके पहले पूरी सूची चेक कर ले उसके बाद ही रिजर्वेशन करवाएं। वहीं इनमें से 12 के सोर्स स्टेशन में बदलाव किया गया है और 11 के साथ टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। रेलवे विभाग ने यह फैसला मेंटेनेंस और ऑपरेशन कारणों की वजह से लिया है।

google news

पहले भी 657 ट्रेनें हो चुकी निरस्त

दरअसल भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 600 से ज्यादा ट्रेनों को पहले ही निरस्त किया गया है। ऐसे में अब रेलवे यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। मंगलवार को भारतीय रेलवे ने 119 ट्रेनों को निरस्त किया है ।जानकारी मिल रही है कि कुछ ट्रेनों को देश भर में कोयला सप्लाई करने की प्राथमिकता देने के कारण निरस्त किया गया है। बीते दिनों रेलवे ने कोयले की कमी की वजह से 657 ट्रेनों को निरस्त किया था और अब इन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया निरस्त

जानकारी मिल रही है कि ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने इसलिए निरस्त किया है ताकि थर्मल पावर स्टेशन की सप्लाई के लिए कोयले ले जा रही मालगाड़ी को आसानी से रास्ता मिल सके और वहां समय पर बिजली पावर स्टेशन पहुंच सके। इसलिए इन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र समेत 13 राज्य ऐसे हैं जिनमें बिजली का संकट मंडराने लगा है। इसके लिए कोयले की आपूर्ति बहुत जरूरी हो गई है इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

इन राज्यों से चलती है ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने 3 मई को जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से होकर जाने वाली ट्रेनें शामिल है। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे ने पहले ही निरस्त की गई ट्रेनों की लिस्ट अपडेट कर दी थी जिससे यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं ।

google news