इंदौर शहर अब होगा अतिक्रमण और ठेला मुक्त, महापौर की मंशानुसार नगर निगम बनाएगा मॉडल वार्ड

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को कचरे से मुक्त पहले ही किया जा चुका हैं। अब इंदौर शहर देश में स्वच्छता का परचम लहरा चुका है। पंच लगाने के बाद अब छक्का लगाने की तैयारी में है। इसी बीच अब नवनिर्वाचित महापौर ने एक और कदम उठाया है जिसके तहत अब शहर के एक वार्ड को ठेला मुक्त किया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम अफसरों ने काम शुरू कर दिया है। महापौर की मंशा अनुसार यह मॉडल बोर्ड तैयार करेंगे ताकि यात्रा सुगम किया जा सके।

google news

ट्रैफिक में सुधार लाने महापौर ने उठाया ये कदम

इंदौर शहर में ट्रैफिक समस्या गहरी बनी हुई है। इसे सुधारने के लिए भी लगातार प्रशासन और नगर निगम के अलावा यातायात पुलिस अपने स्तर से प्रयास करने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक शहर का यातायात ट्रैफिक में सुधार नहीं कर पाया है। इसी बीच और नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक और कदम उठाया है। ट्रैफिक की समस्या आए दिन और विकट होती जा रही है। वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं।

शहर की इन सड़कों को इतनी फीट की चौड़ी

गौतम गुप्ता अलग होते रहते हैं ट्रैफिक के लिहाज से शहर के जिन सड़कों को 780 और 100 फीट से अधिक चौड़ा किया गया उन पर भी जाम की स्थिति बनती जा रही है। यहीं कारण है कि सड़क पर लगने वाले फल सब्जी समेत अन्य सामग्री बेचने वालों के ठेले और फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा रहता है। अब दुकानदारों पर खरीदारी करने आने वाले लोगों के बाहर फुटपाथ पर ही खड़े हो जाते हैं इसकी वजह से शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है।

वार्ड को मॉडल बनाने का उठाया कदम

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अब नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अब ऐसा कदम उठाया। जिसके लिए उन्होंने निगम के यातायात एवं परिवहन विभाग के अफसरों को एक बार हाथ ठेला और फुटपाथ से अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। अब सभी वार्ड चिन्हित करने में लग गए हैं ।अगर भार्गव की मंशा अनुसार अफसरों ने शहर में एक मॉडल वार्ड बना दिया तो अन्य बड़ों को भी मॉडल बनाने में समय नहीं लगेगा। बता दें कि महापौर भार्गव की प्राथमिकता शहर का ट्रैफिक सुधारना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

google news

इन जगह से हटायेंगे ठेले

इंदौर शहर में एक मॉडल वार्ड बनाया जाएगा निश्चित स्थान पर होकर जॉन का निर्माण भी करेंगे। इस जोन में सब्जी फल व अन्य सामग्री का विक्रय किया जाएगा। यह मॉडल वार्ड ठेला मुक्त रहेगा यात्रा सुगम करने को लेकर भी काम चल रहा है। वार्ड के चौराहों का विकास और सुंदरीकरण भी किया जाएगा। वहीं परिवहन विभाग एवं यातायात के अफसरों के द्वारा इस काम की प्लानिंग बनाई जा रही है। बस बांटते होना बाकी है जो महापौर के कहने के बाद ही काम होगा।

इन जगह पर ठेलों की वजह से लगता है ट्रैफिक

बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए नगरी निकाय चुनाव से पहले इंदौर शहर की सड़कों से फल सब्जी और अन्य सामग्री बेचने वालों के थैले हटा दिए थे। इसके बाद यातायात काफी सुगम नजर आया था। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस ने खेलों को ना हटाने को लेकर कई बड़े.बड़े वादे करने के साथ ही लाइसेंस देने को भी कहा था इसका परिणाम यह निकल कर सामने आया जिन रोड पर से यह ठेले हटाए गए वहां फिर से लगने लग गए हैं। इसमें कलेक्ट्रेट से कर्बला पुल होते हुए लाल बाग पैलेस और दसरा मैदान रोड मुख्य रूप से शामिल है। यहां पर ठेले लगे हुए हैं इसके अलावा महू नाका चौराहे पर सब्जी मंडी लगने लगी है जो शाम के समय ट्रैफिक काफी अधिक बढ़ जाता है।