इंदौर को 1 अगस्त को मिलेगी 2300 करोड़ की सौगात, 119 किमी लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का केंद्रीय मंत्री गड़करी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को 1 अगस्त यानी सोमवार 2300 करोड रुपए की लागत की पांच सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि सोमवार को इंदौर के वैली एंड कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा भूमि पूजन किया जायेगा। 119 किलोमीटर लंबी पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं साइड एमेनिटी का लोकार्पण करेंगे।

google news

इन सड़कों को मिली 2300 करोड़ की स्वीकृति

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। करीब 2300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली इन सड़क परियोजनाओं से प्रदेश के आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदल जाएगी। इसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाईपास सड़क परियोजनाओं में इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाड़ा इंदौर, बुरहानपुर खंड नेशनल हाईवे पर चार लाइन, इंदौर राघोगढ़, इंदौर हरदा खंड नेशनल हाईवे 47 पर चार लाइन, राउ सर्कल इंदौर के छह लेन फ्लाई ओवर, डीपीएस राऊ सर्किल इंदौर सर्विस रोड का पुनः निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही तेजाजी नगर से बलवाड़ा नेशनल हाईवे पर मौजूदा सड़क शामिल है।

इस जगह होंगे विकास कार्य

बता दें कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 2333 करोड़ 1700000 रुपए की लागत से 453 सड़क मार्गो और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। सभी कार्यों के लिए आगामी 1 सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश प्रमुख अभियंता को दिए गए हैं ।वहीं स्थाई समिति द्वारा प्रदेश में 453 सड़क मार्गों के लिए 2133 करोड़ 1700000 रुपए 20 पूलों के निर्माण के लिए 199 करोड 19 लाख रुपए तथा 6 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि लोक निर्माण क्षेत्र सागर एवं अधीक्षण यंत्री का कम अपोजिट कार्यालय भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

बता दें कि 447 कार्यो में भोपाल राजधानी क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क मार्गों के लिए 510000000 रुपये 800000 तथा सर्वाधिक रीवा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत 95 किलोमीटर सड़कों के लिए 131 करोड 5300000 रुपये की शक्ति प्रदान की गई है। वहीं इंदौर में 45.10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए 48 करोड 5600000 ग्वालियर में 23.40 किलोमीटर सड़क के लिए 183800000 पुल में 22.1 किलोमीटर सड़क के लिए 26 करोड 1700000, सागर में 9 किलोमीटर सड़क के लिए 116 करोड़ 85 लाख तथा उज्जैन संभागीय मुख्यालय क्षेत्र में से 30.8 किलोमीटर सड़क के लिए 405000000 रुपये की स्वीकृति दी गई है।

google news