इंदौर की सुहानी ने बढ़ाया शहर का मान, सिंगापुर में एशियन चैंपियनशिप में दिखायेगी अपना दम, इस प्रतियोगिता में दिखाएगी शानदार खेल

मध्य प्रदेश की बेटियों में काबिलियत और प्रतिभा की कमी नहीं है। आज अपने जाबाज हौसले केबल पर कई बुलंदिया छू रही है। ऐसे में आज हम आपको मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की रहने वाली सुहानी ठक्कर सिंगापुर में आयोजित होने वाली नेटबॉल एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। सुहानी का चैंपियनशिप के लिए घोषित टीम इंडिया में चयन हो गया है। वहां इंदौर की एकमात्र प्लेयर के रूप में खेलती नजर आएगी। सिंगापुर में यह प्रतियोगिता 3 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

google news

इस प्रतियोगिता में सुहानी दिखायेंगी दम

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की इस बेटी का चयन नेटबॉल एशियन चैंपियनशिप में हो गया है। 3 सितंबर से 11 सितंबर के बीच खेली जाएगी ।इस प्रतियोगिता में सुहानी अपना दम दिखाते हुए नजर आएगी। सुहानी कि इस प्रतियोगिता में चयन होने के बाद उनके परिवारों के साथ ही शहर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारतीय टीम की तरफ से सिंगापुर खेलने जाने वाली सुहानी इंदौर की एमराल्ड हाइट्स में पढ़ती है। 12वीं क्लास की छात्रा होने के नाते वहां नेशनल गेम में प्रदर्शन के आधार पर इंडियन नेट बॉल टीम में चुनने के लिए भारत से 25 महिला खिलाड़ियों को छांटा गया है। इसमें मध्य प्रदेश से भी 12 लड़कियां शामिल है।

सुहानी की टीम कर रही दिन रात कड़ी मेहनत

बता दें कि इंदौर से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी सुहानी है जिनका चयन सिंगापुर के नेट वाले सेंड चैंपियनशिप में हुआ है। वहां टीम इंडिया की तरफ से खेलती हुई नजर आएंगी सुहानी ठक्कर ने कहा कि वहां टीम इंडिया में शामिल होने से काफी खुश है। नेटवर्क इंडिया टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने कहा वहां टीम इंडिया में शामिल होने से बहुत खुश नजर आ रही है। टीम को जिताने के लिए पूरी टीम रात दिन कड़ी मेहनत कर रही है और उनकी मेहनत एक दिन रंग लाएगी।

स्कूल में कराई जा रही प्रेक्टिस

टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सुहानी काफी मेहनत करती नजर आ रही है। वहां अपनी टीम के साथ पिछले 3 महीनों से एमराल्ड हाइट्स में लगातार प्रैक्टिस कर मैदान में पसीना बहा रही है। सिंगापुर में होने वाली इस प्रतियोगिता में एशिया की टॉप 11 देशों की टीमें भाग ले रही है। भारत के टीम की 12 लड़कियां देश के अलग.अलग राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली आदि में है सभी प्लेयर्स को इंदौर के अमराल हाइट्स में रात दिन प्रैक्टिस करवाई जा रही है। इसी का नतीजा रहेगा कि वहां इस प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाएगी।

google news