महंगाई डालने लगी रिश्‍तों में दरार, घर खर्च नहीं मिलने पर शिकायत लेकर पहुंचीं पत्नी, पति बोला कहां से लाऊं पैसा

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता काफी परेशान है। इसी बीच अब महंगाई रिश्तो में खटास डालने लगी है। दरअसल बढ़ती महंगाई की वजह से अब आम जनता वैसे ही परेशान है वहां अपना घर नहीं चला पा रहे हैं। आगरा में पारिवारिक परामर्श केंद्र पर कई मामले आ रहे हैं जिसमें पत्नी पतियों की शिकायत लेकर पहुंच रही है। उनका कहना है कि उनके पति उन्हें समय पर खर्च नहीं देते और पतियों का यह कहना है कि वह खर्च दे कहां से….महंगाई इतनी बढ़ चुकी है । अगर अभी तक बात करें तो पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर 400 से ज्यादा केस पहुंच चुके हैं जिसमें 40 फ़ीसदी मामले पति और पत्नी के बीच के है।

google news

पति की शिकायत करते हुए बोली-पत्नी

दरअसल पहला मामला आगरा के जगदीशपुरा इलाके का है, जहां रहने वाली एक दंपति की शादी को करीब 7 वर्ष पूरे हो गए। महंगाई बढ़ने की वजह से अब पत्नी काफी परेशान है। पति द्वारा हर महीने खर्च दिया जाता है, लेकिन उससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। पति से जब वहां पैसे मांगती है तो पति कहता है महंगाई इतनी बढ़ चुकी पैसे कहां से दूं…पत्नी अब शिकायत लेकर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गई और पति की शिकायत दर्ज कर दी है।

पत्नी ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके पति की 10000 रुपये प्रति महीने कमाते है इसकी वजह से घर में खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। राशन से लेकर तेल,दूध ,गैस सिलेंडर सब चीज महंगी हो गई। वहीं बच्चों की फीस भी इसी में से देना पड़ रही है। वही जब पत्नी ने अपने पति से खुद काम करने की बात कही तो वहां राजी नहीं हुए है। उनका कहना है कि वहां दूसरों के घर में काम करके 2 हजार कमा कर घर खर्च में मदद करना चाहती है लेकिन वह राजी नहीं हुए है।

पति ने भी रखा अपना पक्ष

वही जब इस मामले में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर पति ने जानकारी देते हुए कहा कि हर महीने 12000 कमाता लेकिन दो 2000 तो गाड़ी के पेट्रोल में ही चले जाते हैं। इसके बाद अपना खर्च रख सारा पैसा पत्नी को दे देता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने 1 सप्ताह का समय मांगा है जिससे वहां उनके परिवार से बात कर पत्नी को भी काम करने के लिए उन्हें राजी कर सके जिससे इनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

google news

दूसरे मामले में बोली-पत्नी

इतना ही नहीं दूसरा केस एत्माद्दौला क्षेत्र का है। इस मामले में दोनों की शादी को करीब 2 साल बीत चुके हैं। पति प्रतिमाह 10000 महीना कमाता है। वहां किराए के मकान में रहते हैं। पति से 6 महीने पहले मोबाइल दिलाने की बात कही थी, लेकिन वहां आश्वासन देकर हर बार बात को टाल देता था। इसके बाद पत्नी ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पर जाकर शिकायत दर्ज करवा दी।

इस मामले में भी पत्नी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनका पति उन्हें खर्च नहीं देता जबकि पति का कहना है कि वहां अपनी पत्नी को ₹8000 महीना देता है । पत्नी का कहना है कि इन पैसे में तो बिजली बिल, राशन, दूध ही आता है। वहीं सारा खर्च होने के बाद सिर्फ 100 रुपए बचते हैं। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने उन दोनों को समझाइश दी और कहा कि घर का खर्च निकालने के बाद कुछ बचत कर पत्नी को मोबाइल दिलाया जाए।

फिलहाल पुलिस परामर्श केंद्र पर कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पत्नी सिर्फ अपने पति की शिकायत लेकर पहुंच रही है और शिकायत घर खर्च से जुड़ी है । पत्नियों ने घर के बजट को लेकर काउंसलर सामने अपनी दिक्कत बताई है। वहीं पतियों ने भी काउंसलर के सामने अपना पक्ष रखा है। बहरहाल अब देखना यह होगा कि काउंसलर इनकी शिकायत पर किस तरह का फैसला लेते हैं।