मध्यप्रदेश के किसानों की बल्ले बल्ले, मंडी बोर्ड का बड़ा फैसला, किसान अब घर बैठे खुद ही तय करेंगे फसलों के दाम

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के साथ ही कई राहत दे रही है। ऐसे में एक बार फिर किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल पहली बार मध्यप्रदेश में किसानों के लिए अपनी फसल बेचने के लिए नया प्रयोग किया जिसके तहत अब किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडियों में व्यापारी के पास नहीं जाएंगेए बल्कि घर बैठे आसानी से बेच सकेंगे ।कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड का एमपी फार्म गेट एप लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में मंडी व्यवस्था के तहत किसानों को कृषि उपज मंडियों में सौदा पत्रक से बैठना पड़ता है जिसमें उन्हें नमूना भी दिखाना पड़ता है।

google news

8 मंडियों में हो रही ऐप की टेस्टिंग

दरअसल कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड कृषि विभाग एवं मंडी बोर्ड का एमपी फार्म गेट एप लॉन्च किया गया है। कृषि विभाग ने बताया कि इस ऐप का मध्य प्रदेश के किसानों को काफी फायदा मिलने जा रहा है। 8 मंडियों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस ऐप की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।अभी प्रदेश में सौदा पत्रक में व्यापारी को नमूना दिखाना होता था ।जिसकी वजह से पुणे ओने पौने दाम में मंडियों में फसल बेचने पहुंचना पड़ता थाए लेकिन अब इस एप के द्वारा वहां घर बैठे अपनी फसल का सौदा करने के साथ ही भेज सकते हैं।

इन जिलों को मिलेगा इस ऐप्स का लाभ

मध्य प्रदेश के किसानों को इसके लिए पंजीयन की व्यवस्था की गई है। एक बार पंजीयन होने के बाद किसान कहीं भी कितनी भी बार अपनी फसल को बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें बारण्बार पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस ऐप के माध्यम से किसान अपनी फसल का आसानी से सौदागर उसे भेज सकता है ।यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा जिसकी शुरुआत इंदौर एभोपालए देवास एजबलपुर एगुनाएसागरए सतनाए हरदा की मंडियों में किया जा रहा है ।2 अगस्त से इस मंडियों में एक साथ शुरू किए गए ऐप पर 40 हजार पत्रक बन चुके हैं।

इन फसलों को बेच सकते है किसान

इस नए ऐप पर किसान सरसोंए सोयाबीनए गेहूं एचनाए तुवरए धान एतिलए सरसों एचना एउड़दए चिरौंजी को बेच सकते हैं। गेहूं में शर्बतीए लोकवनए मिल क्वालिटी सुजाताए मालवा शक्ति को शामिल किया गया है। यह एक किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

google news