घर खरीदते और बनाते समय रखे इन बातों का ध्यान, भूलकर भी नहीं करे ये काम हो सकते है परेशान
हर इंसान बस जिंदगी में तीन चीजों की ही ख्वाहिश रखता है। सबसे पहले खुद का मकान, खुद की गाड़ी और अच्छी नौकरी हो जिससे अच्छी इनकम मिल सके। जीवन में एक व्यक्ति अपना खुद का घर बनाने के लिए जीवन में जितनी भी जमा पूंजी होती है सब लगा देता है ताकि वह अपने घर में परिवार के साथ सुख शांति से रह सके। जब भी हम घर खरीदते हैं तो हम पहले लोकेशन उसके बाद सारी चीजें देखते हैं। वहीं घर बनाते समय वास्तु नियमों का ध्यान कई बार नहीं दे पाते जिससे हमें जीवन में काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसके लिए हमें वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए जिससे हमें आगामी समय में किसी भी मुश्किल से जूझना नहीं पड़ेगा।
नया घर बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान
जब भी हम कहीं प्लाट खरीदते हैं और उस पर मकान बनाने का सोच रहे हो तो पहले वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। घर बनाने से पहले उस जगह पर सूर्य की पर्याप्त रोशनी पहुंचती है कि नहीं क्योंकि जिस जगह आप घर बना रहे होते हैं उस जगह सूर्य की रोशनी पर्याप्त नहीं पहुंचती है उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वहां कभी शांति नहीं मिलती है।
जब आप कोई नया घर बना रहे होते हैं तो उस घर के अंदर बीचो बीच में कोई शौचालय या फिर स्नानघर नहीं होना चाहिए। अगर शौचालय या फिर स्नानघर होता है तो इसमें वास्तु दोष लगता है। इस घर के सदस्य हमेशा बीमार और दुखी रहते हैं। वहीं घर के सामने कोई ऊंचा पेड़ नहीं होना चाहिए। अगर इस पेड़ की छाया आपके घर पर पड़ रही है तो उस घर की तरक्की कभी नहीं होती है। अगर किसी जगह प्लाट खरीदा और उस पर घर बनाने की तैयारी करते हैं। अगर गड्ढा खोदते समय कंकाल या फिर कोयला निकलता है तो उसे शुभ नहीं माना जाता है। इसके लिए पंडित और विशेषज्ञों से सलाह लेकर और वास्तु उपाय करने के बाद ही घर बनाना चाहिए।
इसके साथ ही जब नया घर बनाते हैं तो उसका मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में ना होकर पूर्व पश्चिम किसी भी दिशा में कर सकते हैं। इसके साथ ही उस घर के साइड में खंडहर या तालाब नहीं होना चाहिए। दरअसल जिस जानकारी को हमने हमारी खबर के माध्यम से दी है। वहां सामान्य मान्यताओं के अनुसार बताई गई है, लेकिन डेली मध्य प्रदेश इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेना होगी।