केजीएफ़-2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, जानिए कलेक्शन

पैन इंडिया मूवी केजीएफ 2, 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। दरअसल कमाई के मामले में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं इस फिल्म ने साउथ की सभी सुपर हिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। फर्स्ट डे पर बंपर 54 करोड़ की ओपनिंग के साथ दूसरे दिन भी केजीएफ ने धमाल मचाया था। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है इसमें कन्नड़ सुपरस्टार यश ने काफी शानदार किरदार निभाया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

google news

हिंदी कलेक्शन में कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल केजीएफ 2 चैप्टर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आलम यह है कि देशभर के सिनेमाघरों में देखने वाले दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। टिकट के लिए सिनेमाघरों में लाइन लगी हुई है। वहीं कमाई के मामले में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। यह हिंदी कलेक्शन है जिसमें केजीएफ टू ने पहले दिन 54 करोड़ की कमाई के साथ ही दूसरे दिन 46.7 करोड़ की कमाई की है अभी तक आंकड़ा मिलाकर 100.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

विश्व बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का किया कलेक्शन

बीते दिनों एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 से अच्छा परफॉर्म दिखा रही है। दंगल और बाहुबली 2 से ज्यादा दर्शकों को पसंद आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 4 दिन के लंबे वीकेंड में कमाई के मामले में 185 करोड़ के ऊपर पहुंच सकती है। वहीं इस फिल्म ने वॉर और ठग ऑफ हिंदुस्तान को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विश्व बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिर 2 दिनों में 300 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बता दें कि इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आ रही है तो वहीं संजय दत्त एक बड़े विलेन के रूप में दिख रहे हैं इसके साथ ही कन्नड़ सुपरस्टार यस का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में यह फिल्म देशभर के साथ ही विदेशों में भी धमाल मचा रही है। वहीं लगातार कमाई के मामले में भी आगे बढ़ती जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कमाई के मामले में कहां तक जाती है।

google news