इस मुहिम से कंट्रोल होगा मध्यप्रदेश का प्रदूषण, 100 बगीचों से बढ़ाएंगे इंदौर का ग्रीन इंडेक्स

Garden for Madhya Pradesh : इंदौर शहर को स्वच्छता में नंबर वन तो बना दिया है, लेकिन अब प्रदूषण मुक्त में नंबर वन बनाने के लिए भी कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में अब 10 से 14 फ़ीसदी गैलरी को सहेजने के बजाय नियोजन करता इसे 4% पर ले आए हैं। कालू नजरों ने लेआउट में तो बगीचे दिखा दी है। बाद में उन्हीं बगीचों पर भवन तन गए कब से कर लिए गए ।अब इसका परिणाम यह रहा कि हरियाली विकसित करने की दिशा में आयोडीन अब नगर विकास योजना में वहीं से विकसित करेगा। नगर निगम योजनाओं में 74 गार्डन के साथ कुल 100 बगीचे विकसित करेगा।

google news
Garden for Madhya Pradesh 1

अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए बगीचे

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टीम तैयार कर ली गई है कि स्कीम लागू कर अनुबंध से जमीन लेने की योजना असफल होने के बाद आईडीए अब नगर विकास योजना यानी टाउन प्लैनिंग स्कीम विकसित कर रहा है। इसमें लैंड पूलिंग के अनुसार जमीन लेकर योजना विकसित कर 50% जमीन लौटा दी जाती है। इसके तहत आईडिया बगीचे मास्टर प्लान की सड़कें बिजली पानी और डेनिश की मुख्य लाइन विकसित करता है योजना में विभागीय से बनाए गए, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह बगीचे भरे होने की वजह अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं जिससे आधा अधूरा विकास हुआ है।

हरित क्षेत्र बनाने का लिया संकल्प

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हरित क्षेत्र बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा वासी रामप्रकाश अहिरवार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आईडीएनए हरित क्षेत्र बनाने का संकल्प ले लिया है। डीपीएस के सभी बगीचे आईडीए पूरी तरह से विकसित करेगा। इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था भी की जाएगी इस कार्य को दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में डीपीएस 1,3,4,5,8 में 74 बगीचे विकसित करेंगे। दूसरे चरण में दो अन्य जीपीएस में 26 का काम किया जाएगा।

स्वच्छता के बाद अब इंदौर को हरा-भरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ।ऐसे में प्रदूषण से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही शहर भी हरा-भरा हो जाएगा ।इस तरह का मास्टर प्लान शहर के हित में काफी कारगर साबित होगा। इसको लेकर नगर निगम अब बड़े स्तर पर काम करने के लिए तैयार हो गया है।

google news

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara