मध्यप्रदेश के किसानों की बल्ले बल्ले, अब बाढ़-अतिवृष्टि के नुकसान की भरपाई करेगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति में आपदा से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान की भरपाई का ऐलान कर दिया है। दरअसल इस समय मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति में कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवृष्टि और बाढ़ की वजह से प्रभावित हुई फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि जहां भी किसानों का नुकसान हुआ है उसका सर्वे कराकर उन्हें मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा।

google news

किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में देखा जा रहा है कि इस समय बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई जगह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने महंगे सोयाबीन के बीज खरीद कर अपने खेतों में बोया है अब ऐसे में अतिवृष्टि और बाढ़ की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों की सहायता के लिए अब शिवराज सरकार ने उन्हें मुआवजा की राशि देने का ऐलान कर दिया है।

किसानों के लिए 25 करोड़ की सहायता राशि जारी

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 25 करोड़ की सहायता राशि जारी कर दी हैं उन्होंने कहा कि जहां भी जिले जिले में भी नुकसान हुआ है इसका राजस्व विभाग के साथ ही स्थानीय अमला सर्वे करेगा और एक रिपोर्ट सौंप कर नुकसान की भरपाई भी करेगा। सरकार ने अतिवृष्टि आकाशी बिजली और पशु नुकसान, जनहानि मकान के क्षतिग्रस्त होने के मामलों में अब तक करीब 250000000 की सहायता राशि भी जारी कर दी है।

मध्यप्रदेश के इतने जिलों में होगा सर्वे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरी है। 12 जिलों में बाढ़ से अतिवृष्टि, 13 जिलों में पशु हानि, जबकि मध्य प्रदेश के 40 जिलों के 347 ग्राम में बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हैं ।ऐसे में आलम यह है किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है ।जिसकी भरपाई के लिए ऐप्स राजस्व विभाग और स्थानीय अमला सर्वे करेगा और जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।

google news

पूरे नुकसान की भरपाई करेगी शिवराज सरकार

हालांकि मध्य प्रदेश के कई जिलों में कम बारिश देखने को भी मिली है शहडोल रीवा संभाग की बात करें तो यहां पर हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले समय में और भी बारिश होने की उम्मीद जताई है आने वाले समय में झमाझम बारिश होगी ।ऐसे में अगर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है तो सरकार इसकी भरपाई करने के लिए तैयार हो गई है। शिवराज सरकार ने इसके लिए सर्वे करने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब किसानों को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो सरकार इसकी पूरी भरपाई करेगी।