सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू पुलिस में भर्ती, अब ASP कहलाएंगी, सीएम को ऐसे किया सैल्यूट

मीराबाई चानू जिसे भरा कौन नहीं जानता होगा इन्होंने एक समय ओलंपिक भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। मीराबाई चानू ने अब अतिरिक्त एसपी बन गई है। उन्होंने मणिपुर में पुलिस विभाग में अ​तिरिक्त पुलिस एसपी का पदभार ​ग्रहण किया है। इसकी जानकारी खुद मीराबाई चानू ट्वीट कर दी है।

google news

बताया जा रहा है कि मीराबाई चानू जिन्होंने कभी सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। अब देश सेवा में अपनी भागीदारी निभाते हुए नजर आयेगी। मीराबाई चानू ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है। यह पहला मौका होगा जब मीराबाई चानू पुलिस की वर्दी में नजर आयेगी। एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वहां सीएम एन बिरेन सिंह को सैल्यूट करती हुई नजर आ रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीराबाई चानू ने पिछले साल हुए टोक्यो ओलंपिक खेलो में भारोत्तोलन में रजत पदक जीता था। इसके बाद मणिपुर के सीएम एन.बीरेन सिंह ने उन्हें अतिरिक्त एसपी बनाने का ​ऐलान किया था। चानू को लेकर सीएम एन. बिरेन सिंह ने कहा कि ये हम सब के लिए और पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है कि मीराबाई चानू जुड़ रही हैं। शनिवार को मीराबाई चानू ने पदभार ग्रहण करने के बाद इसक बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। मीराबाई चानू का कहना है कि सीएम एन.बिरेन सिंह ने मुझे देश की सेवा का मौका दिया है मैं आभारी हूं और पुलिस विभाग से जुड़ते हुए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूंं।

इस मौके पर मीराबाई चानू ने कहा कि मणिपुर पुलिस विभाग से जुड़ते हुए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. राज्य सरकार और सीएम एन. बिरेन सिंह ने मुझे देश की सेवा करने के लिए ये मौका दिया, इसके लिए मैं आभारी हूं। बता दें कि मीराबाई चानू ने 24 जुलाई 2021 को सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं उस वक्त रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी की 2 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। वहीं सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने कहा था कि भारत लौटने के बाद अपना रजत पदक देशवासियों के नाम है इनके सहयोग के बिना ये सपना पूरा नहीं होता।

google news