MP: किसानों के समर्थन में आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर की ये मांग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे है। इसके साथ ही किसानों को कई सौगात भी सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी जा रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व का मुख्यमंत्री कमलनाथ में सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। कमलनाथ ने क्रेडिट कार्ड रिन्यू कराने की तारीख को आगे बढ़ाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान पहले से मौसम की मार झेल रहे हैं ऐसे में उनको और समय देना चाहिए।

google news

किसानों के समर्थन में आये कमलनाथ

दरअसल बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2020-21 में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की बीमा राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी। वहीं जनवरी 2022 में ओलावृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में फसलें चौपट हो गई थी जिस का मुआवजा भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हित में कई तरह के फैसले लेकर उन्हें राहत देने में लगे हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री सीएम शिवराज से पत्र लिखकर क्रेडिट कार्ड में रिन्यू कराने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है।

कलनाथ सीएम को लिखा ये जरूरी पत्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के किसानों को शिवराज सरकार ने क्रेडिट कार्ड में रिन्यू कराने की तारीख 28 मार्च दी है। अगर वहां रिन्यू नहीं कराते हैं तो उन्हें ऋण पर ब्याज की अदायगी करनी होगी। इसके बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के पक्ष में आ गए और सीएम शिवराज को पत्र लिख दिया है। कमलनाथ का कहना है कि किसान पहले ही मौसम की मार को झेल रहे हैं। जनवरी में किसानों की फसल चौपट हो गई ऐसे में किसान परेशान हैं उसकी तारीख बढ़ाना चाहिए।

कमलनाथ का सीएम को पत्र

कमलनाथ का कहना है सहकारी समिति के माध्यम से क्रेडिट कार्ड रिन्यू कराने की अंतिम तारीख 28 मार्च रखी गई है, लेकिन इसे बढ़ाना चाहिए किसानों को गेहूं की फसल बेचने में ही 2 से 3 महीने लग जाएंगे तो ऐसे में वहां कर्ज इतनी जल्दी कैसे चुका पाएंगे। जब तक फसल बिक नहीं जाती तब तक इस तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि किसान पहले ही मौसम की मार झेल रहा है। ऐसे में अगर उनके ऊपर कर्ज का बोझ डाल दिया गया तो वहां इसे जेल नहीं पाएगा।

google news