MP: महिला बाल विकास विभाग की तैयारी, 6 साल तक के बच्चों को मिलेगा लाभ, आज से शुरू हुआ ये कार्यक्रम

मध्यप्रदेश में कुपोषण विकेट समस्या बनकर सामने आ गया है। अब इस को जड़ से खत्म करने के लिए शिवराज सरकार कई तरह के जतन कर रही है। इसी बीच अब महिला बाल विकास विभाग द्वारा 21 मार्च 27 मार्च तक ‘स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा’ अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बच्चों का माप किया जाएगा। इस अभियान को मध्य प्रदेश के पंचायत, स्कूल, विशेष कैंप, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही घर-घर जाकर आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को माफ लिया जाएगा और इसे प्रविष्टि पोषण ट्रैकर एप ऑनलाइन मॉडल पर दर्ज किया जाएगा इसमें 0 से लगाकर 6 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल किया गया है।

google news

6 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा लाभ

दरअसल मध्यप्रदेश में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए अब शिवराज सरकार कई तरह के जतन कर रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में 21 से 27 मार्च तक ‘स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा’ अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों का पोषण स्तर में सुधार लाना और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों के 7 बड़े पैमाने पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है।

इस अभियान के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया ।है वहीं समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के बच्चों को पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करना एवं स्वस्थ रहने के लिए परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। इस मामले की जानकारी देते हुए महिला बाल विकास की संचालक डॉ. रामराव भोंसले ने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा अभी निर्णय लिया गया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, विशेष केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत और घर-घर जाकर बच्चों का माप लिया जाएगा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्रविष्टि पोषण ट्रैकर एप के आनलाइन माड्यूल पर दर्ज की जाएगी।

घर-घर भी चलाया जायेगा ये अभियान

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों की आयु के हिसाब से ऊंचाई लंबाई और उम्र का डाटा संकलित किया जाएगा। इसके बाद कम वजन के बच्चों को इसमें चिन्हित किया जाएगा। अभियान के तहत 2 दिनों तक सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक आंगनबाड़ी पर ही बच्चों का शारीरिक माफ किया जाएगा। वहीं 23 मार्च से 27 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के घर घर जाकर 0 से लगाकर 6 वर्ष की आयु के बच्चों का शारीरिक माप लिया जाएगा और उसके बाद प्रविष्टि पोषण ट्रैकर एप ऑनलाइन मॉडल पर दर्ज किया जाएगा।

google news