MP: शिवराज सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब 31 मार्च नहीं बल्कि इस तारीख तक भरना होगा फसल का लोन

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा गुरुवार को किसानों को एक और बड़ी राहत दी है। पिछले दिनों जहां किसानों की कर्ज माफी कर दी गई थी। वहीं अब किसानों की खरीफ की फसल के लिए कर्ज चुकाने की तारीख आगे बढ़ा दी है। सरकार ने पहले जहां किसानों के कर्ज चुकाने की तारीख 31 मार्च तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है। इसका फैसला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के दौरान लिया है। जिससे प्रदेश के किसान अब बड़ी हुई अवधि के अनुसार ब्याज का भुगतान कर सकता है।

google news

कर्ज चुकाने के लिए सरकार ने दी राहत

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों को कई तरह की राहत दे रहे है। बीते दिनों जहां किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी। वहीं अब किसानों के खरीफ की फसल के लोन को चुकाने की तारीख बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है अब किसान भाई-बहन इस कर्ज का भुगतान 31 मार्च तक नहीं कर पाए इसके लिए 15 अप्रैल तक इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। अब कोई भी किसान खरीफ की फसल का कर्ज 15 अप्रैल तक बैंक में जमा कर सकता है। अवधि बढ़ाने की वजह से किसान डिफाल्टर नहीं होंगे और कर्ज चुकाने की और मोहल्त जायेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की ब्याज सरकार भरेगी और वहां करीब 60 करोड रुपए होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें सरकार के द्वारा किसानों को सरकारी बैंकों के माध्यम से कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कम ब्याज दर पर अल्पकालीन कर देती है जिसमें अदायगी पर किसानों को ब्याज दर में छूट का लाभ मिलता है।

अगर कोई किसान इस ब्याज का भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे अगली फसल के साथ बड़ा कर चुकाना पड़ता है। पिछले साल की अगर बात करें तो शिवराज सरकार ने खरीफ फसल के कर्ज को भरने की तारीख को 1 महीने के लिए बनाई थी जिससे किसानों को काफी राहत मिली थी।

google news

बहरहाल शिवराज सरकार के द्वारा किसानों को दी गई राहत के अनुसार अब उन्हें 15 अप्रैल तक खरीफ फसल का कर्ज़ बैंक में जमा करना होगा। इसके पहले 31 मार्च अंतिम तारीख थी लेकिन किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से प्रदेश भर के लाखों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।