अब ऑटो का सफर हो गया महंगा, किराए में देना होगा 15 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए डिटेल

अगर आप ऑटो का सफर करते हैं तो एक बार फिर आपकी जेब पर बुरा असर पड़ने वाला है ।दरअसल देश में तिपहिया वाहन ऑटो के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है जिसकी वजह से अब ऑटो का सफर करने वाले लोगों को डेढ़ रुपए किराया और टैक्सियों के लिए वेलफेयर में 15 रुपये की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के साथ ही ऑटो रिक्शा और टैक्सी का भाड़ा अधिक देना पड़ेगा। कुछ दिनों पहले ही ऑटो रिक्शा एक किराए में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन सीएनजी गैस के भाव बढ़ने के बाद एक बार फिर किराए में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।

google news

प्रति किमी देना पड़ेगा इतना किराया

बता दें कि ऑटो रिक्शा का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से डेढ़ रुपए बढ़ाया जाएगा। ऐसे में ऑटो रिक्शा का सफर करने वाले लोगों को 15 रुपये अधिक देना पड़ेंगे। अधिकारियों ने कहा कि किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। अगली बैठक में उसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के सामने पेश करने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो ऑटो में सफर करने वाले लोगों को अधिक किराया देना पड़ेगा।

किराए में रखी थी 60% बढ़ोतरी की मांग

उत्तरांचल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार किराया बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। अधिकारियों की माने तो सीएनजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से ऑटो संचालक काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब उनकी मांग के अनुरूप किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। सरकार ने अप्रैल में 13 सदस्य किराया संशोधन समिति बनाई थी। समिति के अनुसार तिपहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति 10 किलो मीटर 1 रुपये की बढ़ोतरी और टैक्सी के किराए में 60% बढ़ोतरी की मांग रखी गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि ऑटो रिक्शा के लिए अब मीटर डाउन शुल्क पहले के मुकाबले बढ़ा दिया गया है। पहले जहां 25 रुपये लिए जाते थे लेकिन अब 30 रुपये लिए जाएंगे। यानी कि 5 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके अलावा प्रति किलोमीटर साढ़े 9 हजार के बजाय अब 11 रुपये किराया लिया जाएगा। वहीं टैक्सियों के लिए मीटर डाउन 1625 के बजाय 40 रुपये हो गया है। इसके अलावा गैर ऐसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर 14 रुपये के बजाय अब 70 रुपये देना पड़ेंगे। इसके साथ ही ऐसी टैक्सियों के लिए लोगों को 16 रुपये नहीं बल्कि 20 रुपये देना होंगे।

google news