अब भूल जाईये बुढ़ापे की टेंशन, 7 रुपये की बचत कर पाएं 60 हजार रुपए, ऐसे मिलेगा लाभ

अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सफल बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसके तहत आप रोजाना 7 रुपये का निवेश कर 60,000 सालाना रुपए की पेंशन ले सकते है। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना से जुड़ना होगा। इसमें 18 से 40 साल के व्यक्ति लाभ ले सकते हैं। इस योजना से आप बुढ़ापे में लाभ ले सकते हैं अभी तक इस योजना से करोड़ों लोग जोड़कर लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी इस उम्र के व्यक्ति हैं तो इससे जुड़कर अपने बुढ़ापे को सफल बना सकते हैं।

google news

2015 में हुई थी इस योजना की शुरूआत

दरअसल एक उम्र में व्यक्ति से काम नहीं बनता है। ऐसे में उनकी जमा पूंजी ही उनके काम आती है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है जिससे अभी तक करोड़ों लोग जुड़ कर लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें आपको काफी लाभ मिलेगा। अटल पेंशन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2015 में की गई थी। इस योजना लाभ बुढ़ापे में व्यक्तियों को मिलता है जिससे वहां 5000 रुपये प्रतिमाह भी कमा सकता है। इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए की गई थी।

जानिए कैसे और कितना मिलेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 साल का कोई भी भारतीय नागरिक लाभ ले सकता है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को 7 रुपये से लेकर 42, 84 और 126 रुपये का निवेश कर अच्छी पेंशन ले सकता है। इस योजना में अगर कोई व्यक्ति 7 रुपये रोजाना जमा करता है तो उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिमाह 5000 पेंशन मिलेगी। वहीं हर महीने 42 रुपये जमा करता है तो प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलेंगे। अगर वहां 84 रुपये का निवेश करता है तो उसे प्रतिमाह 2000 रुपये की पेंशन मिलेगी । 126 का अगर निवेश करता है तो उसे प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। यानी कि इस योजना के तहत बुजुर्ग अवस्था के दौरान आसानी से आपको लाभ दिया जाएगा।

60 साल की उम्र के बाद ऐसे मिलेगा लाभ

खास बात यह है कि इस योजना का लाभ आपको 60 साल के बाद ही मिलेगा । इसमें 18 साल से 40 साल तक आपको पैसे जमा करना होगा जैसे ही आप 60 साल की उम्र पार करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।इसमें 1000, 2000, 3000, 4000 और सबसे अधिकतम 5000 रुपये व्यक्ति प्राप्त कर सकता है ।अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। इसके साथ ही सरकारी बैंक में आधार नंबर और बचत खाता होना चाहिए इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

google news

इस योजना का लाभ पति पत्नी दोनों ही उठा सकते हैं। वहीं इसमें टैक्सेबल इनकम काटी जाती है। यानी कि इस योजना से जुड़ने पर आयकर अधिनियम 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है, जल्दी करें और इस योजना का लाभ आज ही से लेना शुरू कर सकते हैं।