अब लड़कियों की होगी बल्ले बल्ले, फ्री में मिलेगी स्कूटी, इस योग्यता के अनुसार करें रजिस्ट्रेशन

लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है। पुरुषों के मुकाबले लड़कियां हर मुकाम को हासिल कर रही है। ऐसे में सरकार भी महिलाओं लड़कियों के लिए कई तरह की योजना चलाकर उन्हें आगे बढ़ाने की कोशिश में लगी है। एक समय ऐसा था जब लड़कियों को अधिक पढ़ने की इजाजत नहीं मिलती थी, लेकिन अब समय बदल गया है अब लड़कियां ना केवल पढ़ लिख कर नौकरी में लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, बल्कि अब कई लड़कियां उनसे आगे भी निकल गई है। इसी बीच अब लड़कियों के लिए एक और योजना चलाई जा रही है जिसके तहत इन्हें फ्री में स्कूटी मिल रही है इसके लिए योगिता के अनुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा।

google news

चुनावी घोषणा पत्र में की थी ये घोषणा

दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों के लिए निशुल्क स्कूटी देने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत बीजेपी ने चुनाव के वक्त अपने घोषणा पत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत अब इस योजना का लक्ष्य है कि लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाएं और उन्हें फ्री में स्कूटी उपलब्ध कराए जाएं।

सीएम की हरी झंडी मिलते ही मिलेगा लाभ

बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई योजना का लाभ सरकारी कॉलेजों विश्वविद्यालयों के अलावा निजी विश्वविद्यालय के छात्रों को भी मिलेगा। इस योजना को जल्द ही शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस योजना को जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हरी झंडी मिलेगी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। वहीं इस योजना के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसके लिए डिटेल में जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

योजना में ये दस्तावेज होना जरूरी

रानी लक्ष्मीबाई योजना की घोषणा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कही थी। इसके बाद अब इस योजना को शुरू करने और इसमें मेधावी छात्राओं को लाभ देने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं के पास बैंक खाता, पासपोर्ट आकार का फोटो, शिक्षा प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, अधिवास प्रमाणपत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा परिवार की आई भी 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। इस योजना के तहत सभी मेधावी छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी। यह राशि उनके अकाउंट में सीधे जमा हो जाएगी। वहीं स्कूटी मिलने के बाद उनका कॉलेज जाना आसान हो जाएगा।

google news

इस आधार पर मिलेगी स्कूटी

इस योजना का लाभ 10वीं और 12वीं में 75% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिलेगा। इसके अलावा बैंक खाते को आधार से भी जोड़ा जाना जरूरी है। योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। वहीं इस योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों को ही मिलेगा। छात्र को किसी अन्य योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए था ।सभी मेधावी छात्रों का डाटा मिलने के बाद सरकार बजट के अनुसार इस योजना पर काम करेगी। इसके बाद जिन छात्रों को चयन होगा उन्हें मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।