अब ट्रेन में रात को सफर करने के बदले नियम, आराम से सोना है तो जान लीजिए, वरना नहीं कर पाएंगे यात्रा

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियम में बदलाव करते रहता है। इसी बीच रेलवे ने एक और नियम में बदलाव किया है। जिसकी वजह से कुछ यात्रियों को इसका फायदा होगा तो कई यात्रियों को इसमें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं और कहीं दूर जाते हैं तो उसके लिए स्लीपर बुक कराते है जिसमें आप आसानी से सो कर जा सकते हैं, लेकिन अब ट्रेन में सोने को लेकर भी गाइडलाइन जारी कर दी गई जिसमें अगर आप ट्रेन में मोबाइल में गाने सुनते हैं और तेज आवाज में अगर बातें करते हैं तो आप के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

google news

दरअसल भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के अनुरूप समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है। इस बार ट्रेन में सोने को लेकर कुछ नियम में बदलाव किए गए हैं जिसमें अभी तक आपने देखा होगा कई बार जब हम ट्रेन में सफर करते हैं तो कुछ लोग तेज आवाज में गाने सुनते हैं। वहीं ग्रुप में बैठकर हंसी मजाक करते हैं जिसकी वजह से दूसरे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार लाइट जलाने और बुझाने को लेकर विवाद हो जाते हैं।

रेलवे को मिल रही थी कई दिनों से शिकायत

महामारी के दौर में भी देखा गया था रेलवे ने गाइडलाइन जारी करते हुए कई तरह के बदलाव किए थे। अब यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए एक नया नियम बनाया है। रेल में जब यात्री सफर करते हैं तो उस समय कई लोग यात्रा के दौरान नींद लेते हैं, लेकिन दूसरे लोग तेज आवाज में मोबाइल में गाने और तेज आवाज में बातें करते हैं जिसकी वजह से उनकी नींद खराब हो जाती है। कई बार रेलवे को मिली शिकायत के बाद अब रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें अगर कोई भी व्यक्ति यात्रियों की नींद खराब करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रेलवे ने बनाया यह नियम

भारतीय रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसके अनुसार अब कोई भी यात्री ट्रेन की बोगी में तेज आवाज में मोबाइल में गाने नहीं सुनने के साथ ही ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकते हैं ,क्योंकि कई बार रेलवे यात्रियों की शिकायत रेलवे को मिली है जिसके बाद इस तरह का नियम बनाया गया है। अगर इन नियमों की कोई यात्री अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद वहां यात्री आसानी से ट्रेन में सो सकता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी।

google news