इंदौर में अब मिलेगा पेपरलेस बिजली बिल, मोबाइल पर पेमेंट लिंक के साथ मिलेगा ई-बिल, उपभोक्ताओं को होगा ये फायदा

आधुनिक समय डिजिटल का है और ऐसे में हर चीज को डिजिटल बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा सभी 15 जिला मुख्यालय पर अगले दो माह में पेपर लेस बिल व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद बिजली बिल उपभोक्ताओं के घर बिल नहीं पहुंचेगा, बल्कि रीडिंग के समय ही मोबाइल पर दिए जाएंगे। कंपनी के आईटी और कमर्शियल के साथ अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बिजली बिल पर खर्च होने वाला खर्च भी कम हो जाएगा।

google news

इन जिलों में शुरू होगी ये सुविधा

दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि बिजली बिल के लिए कर्मचारियों को घर-घर जाना पड़ता है। इसके बाद यहां से रेडिंग लेकर जाने के बाद बिल निकल कर घर भेजते हैं, लेकिन इसमें काफी वक्त लग जाता है। इसके साथ ही बिजली बिल के पेपर के साथ ही कई तरह के खर्च आते हैं। इन खर्चों को कम करने के लिए अब मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पेपरलेस बिल देने की तैयारी में लगी है। जिसके तहत ही बिलों में ही पेमेंट लिंक भी रहेगी। जिससे उपभोक्ता समय पर कैशलेस तरीके से बिल जमा कर छूट का लाभ भी ले सकते हैं। इंदौर के प्रबंधक निदेशक अमित तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो माह में इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर, सागर, धार, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच और बड़वानी जिले में पेपर मिल की शुरुआत की जाएगी।

मीटर रीडिंग लेते समय जनरेट होगा बिल

एमडी तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि दुकान कार्यालय या अन्य परिसरों पर मीटर रीडर जाकर फोटो मीटर रीडिंग लेगा। इसके बाद ऐप से बिल भी जनरेट कर दिया जाएगा। उसी समय उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर बिल मिल जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को पेमेंट लिंक मिलेगी उसकी मदद से वहीं पर बिल भी जमा कर सकते हैं। ऐसा करने से बिजली बिल में आने वाला खर्च कम होगा साथ ही कर्मचारियों को बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी तक देखा जाता है कि कर्मचारियों को पहले तो मीटर की रीडिंग लेने जाना पड़ता है। उसके बाद घर पर बिल पहुंचता है, लेकिन ऐसा हो जाने के बाद कर्मचारियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिलेगा ये लाभ

वहीं पेपरलेस बिल की शुरुआत होने से घरेलू उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा ।अधिकारियों ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को न्यूनतम 5 रुपये से लेकर अधिकतम बिल राशि की आधा फिर से छूट मिलेगी। एलटी गैर घरेलू उपभोक्ताओं को कैशलेस बिल जमा करने पर 5 रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये प्रति बिल छूट मिलेगी। वहीं बिजली बिल उपभोक्ता कंपनी के जॉन वेतन केंद्रों के भुगतान केंद्र पर जाकर पेपरलेस बिल को दिखाकर बिजली बिल भर सकता है।

google news

पेपरलेस बिल से होंगे ये फायदें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर समेत सभी 15 जिला मुख्यालय वाले शहरों में करीब 1400000 उपभोक्ता शामिल है। वर्तमान में 70 से 80 फ़ीसदी के मोबाइल नंबर है बाकी मोबाइल नंबर के लिए मीटर रीडर घर घर जाएंगे और नंबर जुटायेंगे। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर बदल गए हैं। वहां रीडर को नया नंबर दे सकते हैं। पेपर लेस बिल के कई तरह के फायदे होंगे। अब बिल भरने के लिए तुलनात्मक ज्यादा समय मिलेगा। छपे हुए बिल का कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रतिमाह 1400000 कागज बचेंगे। हरियाली संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।