अब इंदौर से उज्जैन के बीच होगा मेट्रो का सफर, 1400 करोड़ में बनेगा ट्रेक और स्टेशन, जानिए प्लान

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का दावा किया जा रहा है। करीब 1400 करोड रुपए के इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने पर आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। इस रेल प्रोजेक्ट का काम अब इंदौर से उज्जैन तक किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे करने की बात कही है।

google news

इंदौर से उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो

दरअसल आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल इंदौर से उज्जैन सफर करने वाले यात्रियों को अब मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे करने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर से उज्जैन के बीच भी मेट्रो का संचालन किया जाएगा। बता दें कि इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम 2023 तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। करीब 1400 करोड रुपए के इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।

जानिए कितने स्टेशन बनाए जायेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की लंबाई में कुल 29 स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें 23 स्टेशन एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। इसके अलावा शहर के एमजी रोड पर मेट्रो रीगल चौराहे से होते हुए एलिवेटेड रूट पर शास्त्री ब्रिज के समानांतर जाएगी। इसके अलावा जिला कोर्ट के सामने यह अंडर ग्राउंड हो जाएगी। मेट्रो राजवाड़ा के अंडर ग्राउंड स्टेशन पर जाएगी। पूरे मेट्रो रूट का सबसे आखरी एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन इंदौर स्टेशन पर होगा। इसके अलावा अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से मेट्रो लाइन को बचाया जाएगा जो अलग-अलग हिस्सों से होकर जाने के साथ ही वापस विमानतल पर खत्म हो जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहीं ये बात

इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से इस प्रोजेक्ट को जोड़ने की बात कही गई है। इसके साथ ही पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र तक बढ़ाए जाने की भी कवायद शुरू हो रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सर्वेक्षण करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। अगर ऐसा होता है तो इंदौर से उज्जैन का सफर करने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

google news