Indore : सुपर कॉरिडोर पर बनेगा मेट्रो रेल का डिपो, इतने करोड़ रुपये का आयेगा खर्च, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मां अहिल्या की नगरी इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो रेल परियोजना का डिपो बनाया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह डिपो गांधीनगर के पास बनाया जाएगा। इसको बनाने का काम लखनऊ की एक कंपनी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह कंपनी डिपो को तैयार कर देगी इसकी लंबाई करीब सवा किलोमीटर है।

google news

400 करोड़ की लागत में बनेगा मेट्रो रेलवे डिपो

दरअसल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। 2023 में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। वहीं मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहले 9 स्टेशन बनाए जाएंगे सुपर कॉरिडोर पर 400 करोड़ की लागत से मेट्रो रेल परियोजना का डिपो बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई करीब सवा किलोमीटर की है इसके साथ ही टेस्टिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। पहले मेट्रो को टेस्टिंग ट्रैक पर चलाया जाएगा उसके बाद यह ट्रेन मेन ट्रैक पर दौड़ेगी।

जानकारी के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो परियोजना का डिपो बनाया जा रहा है ।जिसमें ट्रेन के डिब्बों के रखरखाव के लिए एक मेंटेनेंस सेट भी बनाया जाएगा जिससे आगामी समय में किसी तरह की परेशानी से गुजारना नहीं पड़ेगा। एक खास बात और भी है कि यहां पर मेट्रो कंपनी का प्रशासनिक भवन भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि मेट्रो डिपो को बनाने के लिए वन विभाग से 32 हेक्टेयर जमीन ली गई है। जिसमें गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था का मौजूद है। संस्था ने इसकी सहमति शासन को दे दी है। जानकारी मिली है कि संस्था की जमीन पर कुछ सदस्यों को पहले ही भूखंड की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है।

2023 में होगा मेट्रो का ट्रायल रन

दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 2023 में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होना है और ऐसे में अब मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने काम में तेजी ले आए हैं। इसी बीच मेट्रो ट्रेन के नौ स्टेशन बनाए जाएंगे जिसमें पहले गांधीनगर भौंरासला और आईएसबीटी स्टेशन शामिल है। मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर मेट्रो रेल कारपोरेशन की छवि भारद्वाज ने जनप्रतिनिधियों से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने जानकारी दी कि गांधी नगर होते हुए रेडिसन तक मेट्रो के ट्रायल रन की समय सीमा आने वाले साल सितंबर तक रखी गई। इस दौरान उन्होंने कई इलाकों का दौरा भी किया है और तैयारियों की समीक्षा भी की है।

google news

1034 करोड़ में होगा स्टेशनों का निर्माण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेट्रो ट्रेन के लिए इंदौर में सबसे पहले 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस स्टेशनों को बनाने के लिए करीब 1034 करोड रुपए का खर्च आएगा। वहीं जिन ठेकेदारों को यह काम दिया है उनके अधिकारियों के अनुसार स्टेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। गांधीनगर से एमआर-10 तक के हिस्से में करीब 11 किलोमीटर तक मेट्रो कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।