अब घर बैठे स्मार्टफोन की मदद से राशन कार्ड में जोड़े नया नाम, इससे जुड़ा हर काम इस तरह होगा आसान, जानें प्रोसेस

अगर आप राशन कार्ड धारक है और सरकार की तरफ से मिल रहे फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल राशन कार्ड में नाम सुधार या नाम जुड़वाने से लेकर कई तरह के काम के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, लेकिन अब राशन कार्ड में नाम बदलवाने या कोई नया नाम जुड़वाने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अब ऐसे लोग घर बैठे अपने राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसे जानना जरूरी है।

google news

घर बैठे राशन कार्ड में करे संशोधन

सरकार के द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिए राशन कार्ड बनाए गए हैं और उन्हें हर महीने फ्री राशन गेहूं, चावल, नमक और कई राशन की चीजें दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए यह खबर देखना बहुत जरूरी है। कई बार होता है कि राशन कार्ड में नाम बदलवाने नया नाम जुड़वाने या नाम में संशोधन करवाने के लिए हितग्राहियों को भटकना पड़ता है। कई बार लोग ऑफलाइन प्रोसेस के काम में लग जाते हैं। जिसे पूरा होने में काफी लंबा वक्त लग जाता है, लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो इसकी मदद से आसानी से घर बैठे राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।

खाद्य विभाग ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा

अगर आप भी राशन कार्ड में कोई नए सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैं और लंबे समय से ऑफलाइन की प्रोसेस में लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी काम नहीं हो पा रहा है तो ऑनलाइन प्रोसेस के लिए कुछ प्रोसेस दी गई है। जिसे जानकर कुछ ही मिनटों में आप नाम दर्ज कर सकते हैं और नए सदस्य का नाम भी जुड़ जाएगा। इसमें किसी भी तरह के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस प्रोसेस के अंतर्गत खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से नाम हटाने और जोड़ने दोनों की सुविधा प्रदान की है।

ऐसे जोड़े राशन कार्ड में नया नाम

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो इसमें राज्य की आपूर्ति खाद एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद में वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। उसमें अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा और अगर ऐसा नहीं है तो आपको नए नाम जोड़ने वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपने परिवार के सदस्यों का नाम आसानी से जोड़ सकते हैं। इसमें जो डिटेल पूछी गई है उसे भरते हुए चले जाएंगे और सबमिट कर देंगे जिससे आपका नया नाम जुड़ जाएगा ।और 1 महीने के बाद डाकघर से आपका राशन कार्ड आपके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।

google news

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी आवश्यकता

अगर आप राशन कार्ड में अपने नवजात बच्चे का नाम जोड़ रहे हैं तो उसके लिए बच्चे के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। इसमें बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आईडी प्रूफ, ओरिजिनल राशन कार्ड, परिवार वधू का नाम जोड़ने के लिए शादी का प्रमाण पत्र, पत्रिका, राशन कार्ड, माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र और आवेदक का आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर यह डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप आसानी से अपना नाम बदल सकते हैं और घर बैठे इसका लाभ ले सकते हैंं।